ETV Bharat / city

पार्षद ले रहीं समस्याओं की सुध, खराब सड़क को ठीक करवाकर लोगों को दिया तोहफा

दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय वार्ड के इलाकों में पुरानी सड़के खराब होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. स्थानीय पार्षद किशनवती ने लोगों की शिकायत पर सड़क को ठीक करवाया साथ ही साथ ही अन्य कामों को भी जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया.

road inauguration in lado sarai in south delhi
पार्षद ले रही समस्याओं की सुध, खराब सड़क को ठीक करवा कर लोगों को दिया तोहफा
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 10:40 AM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय वार्ड के साकेत में स्थानीय पार्षद किशनवती ने साकेत के ब्लॉक J और G की सड़कों का उद्धघाटन किया. इस मौके पर आरडब्ल्यूए सदस्यों ने पार्षद के साथ मिलकर नारियल फोड़ा और रास्ते को आम लोगों की सेवा के लिए सुपुर्द किया. सड़क के नए होनें को लेकर स्थानीय लोगों ने भी खुशी जाहिर की है.

पार्षद ले रही समस्याओं की सुध, खराब सड़क को ठीक करवा कर लोगों को दिया तोहफा

क्षेत्रवासियों की समस्याओं को समाप्त करने की कोशिश

साकेत के कई इलाकों में पुरानी सड़के खराब होने के बाद हालात काफी खराब थी, जिसपर स्थानीय लोगों सड़को को लेकर पार्षद को शिकायत भी की थी. पार्षद ने शिकायकत पर गौर करते हुए सड़क को ठीक करवाया साथ ही इस दौरान पार्षद ने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए वह पूरी मेहनत के साथ लगातार काम कर रही है. साथ ही अन्य कामों को भी जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया.

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के लाडो सराय वार्ड के साकेत में स्थानीय पार्षद किशनवती ने साकेत के ब्लॉक J और G की सड़कों का उद्धघाटन किया. इस मौके पर आरडब्ल्यूए सदस्यों ने पार्षद के साथ मिलकर नारियल फोड़ा और रास्ते को आम लोगों की सेवा के लिए सुपुर्द किया. सड़क के नए होनें को लेकर स्थानीय लोगों ने भी खुशी जाहिर की है.

पार्षद ले रही समस्याओं की सुध, खराब सड़क को ठीक करवा कर लोगों को दिया तोहफा

क्षेत्रवासियों की समस्याओं को समाप्त करने की कोशिश

साकेत के कई इलाकों में पुरानी सड़के खराब होने के बाद हालात काफी खराब थी, जिसपर स्थानीय लोगों सड़को को लेकर पार्षद को शिकायत भी की थी. पार्षद ने शिकायकत पर गौर करते हुए सड़क को ठीक करवाया साथ ही इस दौरान पार्षद ने कहा कि क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए वह पूरी मेहनत के साथ लगातार काम कर रही है. साथ ही अन्य कामों को भी जल्द से जल्द करवाने का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.