नई दिल्ली : द्वारका के मधु विहार इलाके में कई सालों से लोग रोड और नालियों के बनाये जाने की मांग कर रहे थे. आखिरकार यहां के लोगों का इंतजार खत्म हुआ. यहां 60 करोड़ रुपये की लागत से सड़क और नालों को बनाये जाने के काम की शुरुआत हो गई है. इससे यहां के लोगों में काफी खुशी का माहौल है.
तस्वीरें मधु विहार के वार्ड-51 S की हैं. आप देख सकते हैं कि सड़क की ढलाई का काम चल रहा है. पिछले 4-5 सालों से यहां की सड़क टूटी हुई थी, जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. स्कूल जाने वाले बच्चे गिर कर चोटिल हो जाया करते थे. लोगों की इस समस्या को देखते हुए पालम विधानसभा क्षेत्र से विधायक भावना गौड़ ने 60 करोड़ रुपये की लागत से मधु विहार वार्ड के सड़कों और नालों के निर्माण कार्य की शुरुआत कार्रवाई. इसके बन जाने के बाद यहां के लोगों की वर्षों पुरानी सड़क और नाले की समस्या का अंत हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : द्वारका में सड़कों पर कहीं गड्ढे तो कहीं पानी से लोग परेशान
वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि कई साल से कॉलोनी के सड़क की हालत जर्जर बनी हुई थी. सालों से यहां के लोग सड़क की समस्या से परेशान थे. इसे लेकर लगातार यहां के लोग जनप्रतिनिधियों और संबंधित अधिकारियों से फरियाद करते आ रहे थे. आखिरकार स्थानीय निगम पार्षद और विधायक ने लोगों की इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए इसे बनवाने की शुरुआत कार्रवाई.