नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिला के आरकेपुरम थाने की पुलिस टीम ने स्नैचिंग के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस टीम ने 6 लूटे गए 6 मोबाइल फोन एक बटनदार चाकू और अपराध में शामिल मोटरसाइकिल को जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कपिल और गोविंद कुमार के रुप में की गई है. आरोपी दिल्ली के अलग अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं. आरोपी कपिल पर पहले से ही 6 मामले दर्ज हैं, जबकि आरोपी गोविंद पर एक मामला दर्ज है.
दक्षिण पश्चिम जिला के डीसीपी इंगत प्रताप सिंह ने बताया कि सड़क अपराध को रोकने के लिए क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर अतिरिक्त निगरानी रखने के लिए सूचित किया गया. बीट स्टाफ को जेल की रिहाई के अपराधियों की गतिविधियों को सत्यापित करने के लिए भी लक्ष्य दिया गया था. आरकेपुरम थाने के एसएचओ राजेश कुमार शर्मा अपनी अपनी टीम के साथ जिसमें एसआई अशोक कुमार कॉन्स्टेबल परमवीर और मोहित के साथ गस्त के लिए सेक्टर 1 आरकेपुरम के पास चेकिंग कर रहे थे. जांच के दौरान उन्होंने विवेकानंद मार्ग पर मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों को देखा. पुलिस टीम को देखते ही उन्होंने संदिग्ध रूप से उसी दिशा में यू टर्न ले लिया.
पुलिस टीम कार्रवाई में जुट गई और इन लड़कों का पीछा करने लगी. पीछा करने के दौरान जिस मोटरसाइकिल पर संदिग्ध सवार थे. वह सड़क से दूर जा गिरी और दोनों नीचे गिर गए. तुरंत ही टीम ने दोनों लड़कों को पकड़ लिया.
पूछताछ पर आरोपी की पहचान कपिल और गोविंद कुमार के रुप में हुई. इनकी निजी तलाशी के दौरान आरोपी कपिल के कब्जे से एक बटनदार चाकू और दो मोबाइल फोन वहीं आरोपी गोविंद के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए. पूछताछ के दौरान उन्होंने मोबाइल फोन के मालिक के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया. सत्यापन करने पर पता लगा कि जिस मोटरसाइकिल पर आरोपी व्यक्ति सवार थे. वह पीएस मालवीय नगर के इलाके से चोरी की पाई गई.
पढ़े:एक ही रात में चोरों ने तोड़े 8 दुकानों के शटर, वारदात सीसीटीवी में कैद
इसके अलावा वाहन की तलाशी के दौरान डिकी के पास से दो और मोबाइल फोन भी बरामद किए गए. पूछताछ करने पर उन्होंने PS RK पुरम, साउथ कैंपस और PS मालवीय नगर में छीनी गई. चोरी के कई मामलों में अपनी संलिप्तता कबूल कर ली. उन्होंने आगे खुलासा किया कि वे निर्दोष यात्रियों को निशाना बनाते थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए बटनदार चाकू का इस्तेमाल करते थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है.