नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं दिल्ली के यमुना में लगातार पानी की कमी देखी जा रही है. इसके कारण कई इलाकों में लोगों को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कालिंदी कुंज यमुना का जायजा ईटीवी भारत की टीम ने लिया. इस दौरान यमुना में पानी न के बराबर नजर आया. यहां पर गंदगी का अंबार देखा गया और जानवरों के झुंड को पानी के अंदर पाया गया.
कालिंदी कुंज घाट पर दिल्ली में यमुना का अंतिम छोर है. इसके बाद यमुना दिल्ली से आगे निकल जाती है. यहां पर पानी न के बराबर दिखा. जहां पर यमुना की लहरें बहती हैं, वहां पर सूखा मैदान नजर आ रहा हैं. वहीं, यहां पर दिल्ली से दूसरा किनारा यूपी के नोएडा का हैं. दोनों किनारा सूखा नजर आ रहा हैं. पानी इतना कम है कि कोई भी दिल्ली से नोएडा के तरफ और नोएडा से दिल्ली के तरफ यमुना को पैदल पार कर सकता है. यमुना कालिंदी कुंज के पास नालियों में तब्दील हो चुकी हैं, लेकिन यमुना का सुध लेने वाला कोई नहीं है. भले ही कई प्रकार के दावे सरकारी तौर पर किए जाते हों, लेकिन तमाम सरकारी दावों के बीच दिल्ली में पर्यावरण की स्थिति ठीक नहीं है.
ये भी पढ़ेंः शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने का प्रस्ताव देने की तारीख बढ़ाई
बता दें राजधानी दिल्ली में लगातार भीषण गर्मी पर रही है और इस गर्मी के मौसम में लोगों को पानी की ज्यादा आवश्यकता होती है, लेकिन यमुना के जलस्तर में आई गिरावट के बाद दिल्ली में पानी की आपूर्ति पर असर पड़ा है, जिसके कारण गर्मी के इस मौसम में दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा हैं.