नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नेहरू प्लेस मार्केट में दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा सौंदर्यीकरण का काम किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत मार्केट में नवीनीकरण और मरम्मत के साथ-साथ दो स्काईवॉक और 800 गाड़ियों की पार्किंग बनाई जानी है. जिसके लिए डेडलाइन मई 2021 निर्धारित है, लेकिन मार्केट एसोसिएशन का कहना है कि अभी तक इसके लिए मार्केट में काम शुरू ही नहीं हुआ हैं, ऐसे में डीडीए की तरफ से इसमें घपला किया जा रहा है.
मार्केट में जगह-जगह की गई खुदाई
मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने ईटीवी भारत को बताया कि केंद्र की तरफ से डीडीए को करीब 185 करोड रुपए दिए गए हैं. इसके लिए मार्केट की बिल्डिंगों की मरम्मत, नया पत्थर बिछाना, सीवर लाइन आदि को बदलना, इसके अलावा दो स्काईवॉक और एक मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जानी है. जिसके लिए नवंबर 2019 से काम शुरू हुआ है और इसकी डेडलाइन मई 2021 रखी गई है, लेकिन डीडीए की तरफ से कोई भी पुख्ता काम नहीं किया जा रहा है.
इसके अलावा जो एग्रीमेंट बनाया गया था. जिसमें मार्केट एसोसिएशन को थर्ड पार्टी नियुक्त किया गया था, जिसके लिए मार्केट में कोई भी काम मार्केट एसोसिएशन और व्यापारियों के साथ सलाह मशवरा के बाद होगा, लेकिन डीडीए की तरफ से हमें कोई जानकारी नहीं दी जा रही है, कि क्या काम कब शुरू किया जा रहा है कैसे कराया जा रहा है. बल्कि डीडीए अपनी मर्जी से पूरी मार्केट में कहीं भी खुदाई कर रहा है. कहीं भी तोड़फोड़ की जा रही है, जिससे ना केवल व्यापारियों को बल्कि मार्केट में आ रहे ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है.
बारिश के टाइम मार्केट में भर जाता है पानी
मार्केट एसोसिएशन की तरफ से कहा गया कि हाल ही में हुई बारिशों के दौरान हमने देखा था कि मार्केट में जगह-जगह पानी भर गया था. मार्केट में अंडरग्राउंड पार्किंग और एंट्रेंस गेट पर घुटनों तक पानी भर गया था इसको लेकर भी काम किया जाना है, लेकिन डीडीए समय निकाल रहा है और जो पैसा उन्हें काम के लिए दिया गया है वह कागजों में गलत तरीके से पेश कर घोटाला कर रहे हैं.