नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए सरकार तमाम प्रयास कर रही है, लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाने की अपील की जा रही है, इतना ही नहीं लोगों से घर पर रहकर अपना और अपने परिवार का ख्याल रखने को कहा जा रहा है. इसके साथ ही अलग अलग जरूरी सेवा से जुड़ी संस्थाओं में लोगों की जांच की जा रही है और पूरी सावधानी के साथ इस महामारी से लड़ने की जंग जारी है.
मास्क में भी होती है चेहरे की पहचान
इसी बीच एक कंपनी ने विशेष प्रकार का कैमरा बनाने की बात कही है जो कैमरा में कैप्चर होने वाले व्यक्ति का ऑटोमेटिक उसका फेस रिकॉग्नाइज और बॉडी का टेंपरेचर बता देगा. रियल नेटवर्क कंपनी के कंट्री हेड विकास झा ने बताया सेफर "SAFR" नाम का एक कैमरा उनकी कंपनी ने बनाया है जो कि मास्क में भी चेहरे की पहचान कर सकता है, इसका इस्तेमाल कई सरकारी संस्थाओं में सिक्योरिटी के लिए किया जा रहा है.
कैमरा से होगा बॉडी टेंपरेचर कैप्चर
विकास झा ने बताया फेस रिकॉग्निशन कैमरा में अब हम एक नया सिस्टम लांच करने वाले हैं जो कि फेस रिकॉग्नाइज करने के साथ-साथ बॉडी टेंपरेचर भी बता पाएगा. किसी भी व्यक्ति को जब इस कैमरा में कैप्चर किया जाएगा तो ऑटोमेटिक उस व्यक्ति का चेहरा और उसकी बॉडी का टेंपरेचर पता चल जाएगा, जिससे की वर्तमान में फैली कोरोना वायरस महामारी से बचाव में बड़ी मदद मिलेगी.
लाखों की भीड़ में व्यक्ति की हो जाती है पहचान
विकास झा ने बताया "SAFR" फेस रिकग्निशन युक्त लाइव वीडियो सर्विलांस में किसी भी व्यक्ति विशेष को तुरंत पहचानने और कस्टम रीयल-टाइम अलर्ट देने की क्षमता है जो एक सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने में एक सुरक्षा टीम को अधिक सक्रिय और सक्षम बनाते हैं और लाखों की भीड़ में भी चेहरे की तुरंत पहचान कर पाता है.
कैमरा बताएगा बॉडी टेंपरेचर
इसी कड़ी में जब हम सब कोरोना वायरस के महामारी से परेशान है, हमारी कंपनी भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के मदद से इंसान के बॉडी टेम्परेचर बताने के लिए काम कर रही है. टेस्टिंग पूरी होते ही, व्यक्ति के फेस रिकग्निशन के साथ बॉडी टेम्परेचर भी बताएगा. और व्यक्ति फेस मास्क में भी होगा तो भी फेस रिकग्निशन कर लेगा. उनका कहना था थर्मल कैमरा के साथ आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस इस महामारी की लड़ाई हमारी बहुत मदद करेगा.