नई दिल्ली : साउथ-वेस्ट जिला प्रशासन द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजनगर कंटेनमेंट जोन और द्वारका सेक्टर-2 बस डिपो के इलाके में रैपिड एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं. इस दौरान कोरोना वॉरियर्स द्वारा लोगों को जागरूक किया गया और उन्हें रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित भी किया गया. उक्त इलाकों में डॉक्टरों की टीमें टेंट लगाकर और एंबुलेंस में बैठकर लोगों के टेस्ट कर रही है.
कंटेनमेंट जोन में किए जा रहे है रैपिड टेस्ट
जिला प्रशासन द्वारा ये टेस्ट विभिन्न कंटेनमेंट जोन में किया जा रहे हैं, जिससे कि कम समय में ज्यादा ज्यादा कोरोना संक्रमितों की पहचान हो सके और इस वायरस के लगातार बढ़ रहे प्रभाव को रोका जा सके.
प्रशासन द्वारा किए जा रहे हैं नए-नए प्रयास
इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस को खत्म करने को लेकर नए-नए प्रयास किए जा रहे हैं ताकि कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगाई जा सके और कोरोना को जल्द से जल्द खत्म किया जा सके.