नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए 193 रैपिड एंटीजन टेस्ट सेंटर बनाए गए हैं. इन रैपिड टेस्ट सेंटर में महज 15 मिनट में करोना रिपोर्ट भी मरीजों को दे दी जाती है.
कल से शुरू हुई है जांच
दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली की बात करें तो यहां पर मुनिरका गांव में भी कोरोना रैपिड टेस्ट सेंटर बनाया गया है. मुनिरका से निगम पार्षद भगत सिंह टोकस ने कहा कि मुनिरका में कल से कोरोना की जांच शुरू की गई है. कल करीब डेढ़ सौ मरीजों का कोरोना टेस्ट किया गया था और आज करीब 200 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. साथ ही भगत सिंह टोकस ने केंद्र सरकार को धन्यवाद कहते हुए कहा कि दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार की तरफ से 500 वेंटिलेटर और 650 एंबुलेंस मुहैया करवाई गई है.