नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के अंदर पानी की कमी एक बड़ी समस्या बन गई है. पानी की किल्लत से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दक्षिण दिल्ली से बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने पानी की समस्या को संसद में उठाया है.
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में आबादी के हिसाब से 1408 एमजीडी पानी की आवश्यकता है, लेकिन 900 एमजीडी पानी दिल्लीवासियों को उपलब्ध हो पा रहा है. दिल्ली की कई अनधिकृत कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन भी नहीं बिछी हुई है, लिहाजा लोगों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है.
2014 में दिल्ली में जब राज्यपाल शासन था तब वजीराबाद में 250 एमजीडी के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की बात हुई थी. बीजेपी सांसद ने कहा कि हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराया जाए.
केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज केजरीवाल सरकार दिल्लीवासियों को मुफ्त पानी मुहैया कराने का दावा करती आई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के मुताबिक जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सत्ता संभाली थी, तब पाइप से पीने के पानी की सप्लाई 58% कॉलोनियों में होती थी.
आज साढ़े चार साल बाद 93% कॉलोनियों में पीने के पानी की पाइप से सप्लाई हो रही है. सवाल ये है कि फिर दिल्ली वासियों को पानी की समस्या से क्यों जूझना पड़ रहा है?