ETV Bharat / city

BJP राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य बनने पर रमेश बिधूड़ी का कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत - दिल्ली के सांसद रमेश बिधूरी

भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान मिलने पर दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी ने पार्टी के नेताओं के प्रति आभार जताया. उन्हाेंने कहा कि पार्टी जब चाहती है तो कार्यकर्ताओं को दायित्व देती है. हम सब मिलकर कार्य करेंगे ताकि भारत विश्व गुरु बने, राष्ट्रवादी शक्तियां मजबूत हों.

ramesh vidhuri
ramesh vidhuri
author img

By

Published : Oct 8, 2021, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी को शामिल किए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहाैल है. शुक्रवार को तुगलकाबाद गांव स्थित निवास पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम पहुंचा. सभी रमेश बिधूड़ी को शुभकामनाएं दे रहे थे. इस दाैरान कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में मनाही के बाद भी पटाखे भी फाेड़े.

गुरुवार काे जेपी नड्डा ने पार्टी की 80 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों, राज्य के कई नेताओं को शामिल किया गया. लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों को फिर से शामिल किया गया है. इसमें दिल्ली से रमेश बिधूरी काे भी जगह मिली है. वहीं, इस सूची में वरुण गांधी और मेनका गांधी का नाम भी नहीं है.

कार्यकर्ताओं में जश्न का माहाैल

ये खबर भी पढे़ंः बिना वैक्सीनेशन के ऑफिस आने की नहीं मिलेगी अनुमति, दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

ये खबर भी पढे़ंः ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन के दौरान OPD बंद मरीज परेशान

इस माैके पर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में दक्षिणी दिल्ली के सांसद ने बताया कि पार्टी जब चाहती है तो कार्यकर्ताओं को दायित्व देती है. मुझे भी दायित्व दिया गया है. हम सब मिलकर कार्य करेंगे ताकि भारत विश्व गुरु बने राष्ट्रवादी शक्तियां मजबूत हों. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी लगातार मजबूत हाे रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा के 20 साल पूरे हाे चुके हैं.

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी को शामिल किए जाने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहाैल है. शुक्रवार को तुगलकाबाद गांव स्थित निवास पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम पहुंचा. सभी रमेश बिधूड़ी को शुभकामनाएं दे रहे थे. इस दाैरान कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में मनाही के बाद भी पटाखे भी फाेड़े.

गुरुवार काे जेपी नड्डा ने पार्टी की 80 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई केंद्रीय मंत्रियों, राज्य के कई नेताओं को शामिल किया गया. लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे दिग्गजों को फिर से शामिल किया गया है. इसमें दिल्ली से रमेश बिधूरी काे भी जगह मिली है. वहीं, इस सूची में वरुण गांधी और मेनका गांधी का नाम भी नहीं है.

कार्यकर्ताओं में जश्न का माहाैल

ये खबर भी पढे़ंः बिना वैक्सीनेशन के ऑफिस आने की नहीं मिलेगी अनुमति, दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

ये खबर भी पढे़ंः ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन के दौरान OPD बंद मरीज परेशान

इस माैके पर ईटीवी भारत की टीम से बातचीत में दक्षिणी दिल्ली के सांसद ने बताया कि पार्टी जब चाहती है तो कार्यकर्ताओं को दायित्व देती है. मुझे भी दायित्व दिया गया है. हम सब मिलकर कार्य करेंगे ताकि भारत विश्व गुरु बने राष्ट्रवादी शक्तियां मजबूत हों. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. जेपी नड्डा के नेतृत्व में पार्टी लगातार मजबूत हाे रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सेवा के 20 साल पूरे हाे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.