नई दिल्ली: राजौरी गार्डेन थाने की पुलिस ने एक प्रोक्लेमड ऑफेंडर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि दिल्ली पुलिस इन दिनों अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रही है. इसकी गिरफ्तारी देहरादून से की गई है.
दरअसल, राजौरी गार्डन थाना पुलिस को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि यह प्रोक्लेमड ऑफेंडर देहरादून के एमडीडीए कॉलोनी में रह रहा है. जिसके बाद उसके बारे में जानकारी इकट्ठी की गई और फिर देहरादून पहुंचकर दिल्ली पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये है पूरा मामला
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अविनाश अपने एक साथी नितेश के साथ एक मोबाइल शोरूम में काम करता था, लेकिन वहां इन लोगों ने फ्रॉड किया और उसके बाद दोनों ही जॉब छोड़कर बिना मालिक को बताए वहां से फरार हो गए, हालांकि नितेश के गिरफ्तारी हो गई, लेकिन पिछले 2 साल से अविनाश फरार चल रहा था और कोर्ट की तारीख पर भी उपस्थित नहीं हो रहा था
अब तक 60 प्रोक्लेमड ऑफेंडर गिरफ्तार
अविनाश की गिरफ्तारी के साथ ही राजौरी गार्डन पुलिस इस साल अब तक 60 प्रोक्लेमड ऑफेंडर को गिरफ्तार कर चुकी है. हालांकि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस आरोपी पर इससे पहले का कोई आपराधिक मामला नहीं है.