नई दिल्ली: हत्या के आरोप में फंसे पहलवान सुशील कुमार को रेलवे की नौकरी से निलंबित कर दिया गया है. बीते दिन ही नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में उसे होम कैडर यानी उत्तर रेलवे में वापस भेजा था. रेलवे ने इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अगले आदेश तक यह निलंबन प्रभावी रखा है.
उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशील कुमार,जो कि रेलवे में जूनियर एकेडमी ग्रेड पर तैनात है, के खिलाफ एक क्रिमिनल केस रजिस्टर्ड हुआ है. जिसकी जांच चल रही है. सुशील कुमार को 23 मई को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया और मौजूदा समय में पुलिस कस्टडी में 48 घंटे से ज्यादा का समय हो गया है. ऐसे में सुशील कुमार को डिटेंशन की तारीख से ही सस्पेंड कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेताओं को स्पेशल सेल ने भेजा नोटिस, संबित पात्रा से भी होगी पूछताछ
गौरतलब है कि सुशील कुमार दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी था. वह रेलवे के डिवीजनल कॉमर्शियल मैनेजर पद पर तैनात था जिसके बाद उसे डेपुटेशन पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद में भेजा गया था. मौजूदा समय में दिल्ली पुलिस छत्रसाल स्टेडियम में एक पहलवान की हत्या के मामले में उसकी की संलिप्तता की जांच कर रही है.