नई दिल्ली : कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही दिल्ली पुलिस का कल्याणपुरी इलाके में पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान महिलाओं ने पुलिसकर्मी की आरती भी उतारी. कल्याणपुरी थाना क्षेत्र के खिचड़ीपुर इलाके में जन अधिकार मंच की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने कल्याणपुरी थाना की टीम का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.
पेट्रोलिंग के लिए पहुंची थी टीम
एसएचओ दयासागर के नेतृत्व में जैसे कि पुलिस की टीम पेट्रोलिंग के लिए खिचड़ीपुर पहुंची. लोगों ने पुलिसकर्मियों पर फूल बरसाए साथ ही ताली बजा कर स्वागत किया. महिलाओं ने पुलिसकर्मियों कीआरती भी उतारी.