नई दिल्ली: पंजाबी बाग थाना इलाके में बुजुर्ग के घर से सोने के कंगन चुराने के मामले में पुलिस ने एक शख्स और उसके छोटे भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग बुजुर्ग के घर में ही काम करता था. पुलिस ने उनके पास से चोरी किए गए सोने के कंगन को भी बरामद कर लिया है.
पुलिस के अनुसार पकड़े गए चोर की पहचान मंगल प्रसाद के रूप में हुई है जबकि उसका छोटा भाई अभी नाबालिग है जो अपनी उम्र ज्यादा बताकर बुजुर्ग के घर में काम कर रहा था. मिली जानकारी के अनुसार 24 तारीख को पंजाबी बाग के एक घर में चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जिस पर डीसीपी दीपक पुरोहित के निर्देश पर एसीपी पंजाबी बाग कुमार अभिषेक की देखरेख में एसएचओ इंदर लाल और हेड कॉन्स्टेबल ऋषि की टीम काम कर रही थी. शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर जब नाबालिग से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि यह चोरी उसके बड़े भाई मंगल प्रसाद और उसने मिलकर की है.
बता दें मंगल प्रसाद भी पंजाबी बाग के किसी घर में काम करता है. जिसने अपने छोटे भाई के साथ उसके बुजुर्ग मालिक के घर में चोरी यह सोचकर की थी कि बुजुर्ग मालिक को इतनी छोटी चोरी के बारे में भनक भी नहीं लगेगी.