नई दिल्ली: पूर्वी निगम मुख्यालय में छुट्टी के बावजूद शिक्षक धरने पर डटे हुए है. प्रदर्शन कर रहें शिक्षकों का कहना है कि जबतक उन्हें ज्वाइनिंग नहीं दी जाएगी. उनका प्रदर्शन जारी रहेगा.
लगातार धरने पर बैठी महिला टीचर को खासा परेशानी हो रही है. निगम मुख्यालय में एंट्री नहीं दिये जाने से टॉयलेट जाने की भी समस्या है.
5 दिन से लगातार प्रदर्शन है जारी
प्रदर्शन कर रहे टीचर ने बताया कि पांच दिन से लगातार वो लोग प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन नियुक्ति पत्र जारी करने के बावजूद पूर्वी दिल्ली नगर निगम कैट के आदेश का हवाला देकर ज्वाइनिंग नहीं करा रहा है. जबकि इस आदेश के बाद भी नार्थ दिल्ली नगर निगम टीचर की नियुक्ति कर रहा है.
टीचरों ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों ने उन्हें बताया है कि कैट के आदेश पर सोलिटर जनरल से राय ली जा रही है. राय के बाद ही नियुक्ति पर फैसला लिया जाएगा.
महिला टीचरों को हो रही कई परेशानी
महिला टीचर ने बताया कि नियुक्ति रद्द किए जाने के बाद से वह लगातार प्रदर्शन को मजबूर हैं. दिन रात निगम के बाहर धरने पर बैठने को मजबूर हैं. निगम ने मुख्यालय के बाहर ताला जड़ दिया है. टॉयलेट के लिए भी निगम के अंदर एंट्री नहीं है. टॉयलेट के लिए आसपास मौजूद फैक्ट्री में अनुरोध कर जाना पड़ता है. निगम मुख्यालय के बाहर मच्छर का भी अंबार है. इन सब के बावजूद निगम का दिल नहीं पसीज रहा है.
बता दें कि 14 अक्तूबर को कैट ने आदेश जारी कर नियुक्ति पर रोक लगा दिया है. जिसके बाद निगम ने नियुक्ति पत्र देने के बावजूद नियुक्ति करने से इनकार कर दिया.