नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले बेशक नियंत्रण में आ चुके हैं, बावजूद इसके दिल्ली और द्वारका पुलिस अपने पुलिसकर्मियों और प्रहरियों को लेकर कोई कोताही नहीं बरतनी चाहती है. इसी को लेकर द्वारका जिले में 'हिफाजत' इनिशिएटिव की शुरुआत की गई है, जिसके तहत जिले के पुलिस थानों, बीट स्टाफ, सरकारी वाहनों और प्रहरियों को कोविड प्रोटेक्टिव किट दिया गया है.
द्वारका पुलिस डीसीपी शंकर चौधरी ने सेवा इंटरनेशनल एनजीओ और सेवा भारती के सहयोग द्वारा दी गई. करीब 1100 आरोग्य किट सभी एसीपी, एसएचओ औऱ बीट में काम करने बाले पुलिस कर्मियों को दी गई है. इस किट में थर्मल गन, थर्मामीटर, ऑक्सिमिटर, सेनेटाइजर, मास्क और पीपीई किट आदि शामिल हैं.
यह पूरी किट आज पुलिस के हर जवान को दी गई है. डीसीपी शंकर चौधरी का मानना है कि कोरोना बेशक कम हो गया हो मगर लापरवाही कम नहीं होनी चाहिए. इस दौरान सेवा भारती के दिल्ली प्रान्त के अध्यक्ष हेमंत कुमार सहित राजेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, धर्मदेव, और सेवा भारती की परियोजना प्रबंधक अमूल्या सिन्हा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस किट को बांटने बाली संस्थाओं ने निश्चय किया है, कि गांव-गांव तक नारायण सेवा जारी रहेगी और देश के हर नागरिक को सुरक्षित देखना उनकी पहल है.
द्वारका में पुलिस स्टाफ को बांटी गई हिफाजत किट - पुलिस स्टाफ को हिफाजत किट
दिल्ली द्वारका जिले में 'हिफाजत' इनिशिएटिव की शुरुआत की गई है. इसके तहत जिले के पुलिस स्टाफ को कोविड प्रोटेक्टिव किट दिया गया है.
नई दिल्ली: दिल्ली में कोरोना के मामले बेशक नियंत्रण में आ चुके हैं, बावजूद इसके दिल्ली और द्वारका पुलिस अपने पुलिसकर्मियों और प्रहरियों को लेकर कोई कोताही नहीं बरतनी चाहती है. इसी को लेकर द्वारका जिले में 'हिफाजत' इनिशिएटिव की शुरुआत की गई है, जिसके तहत जिले के पुलिस थानों, बीट स्टाफ, सरकारी वाहनों और प्रहरियों को कोविड प्रोटेक्टिव किट दिया गया है.
द्वारका पुलिस डीसीपी शंकर चौधरी ने सेवा इंटरनेशनल एनजीओ और सेवा भारती के सहयोग द्वारा दी गई. करीब 1100 आरोग्य किट सभी एसीपी, एसएचओ औऱ बीट में काम करने बाले पुलिस कर्मियों को दी गई है. इस किट में थर्मल गन, थर्मामीटर, ऑक्सिमिटर, सेनेटाइजर, मास्क और पीपीई किट आदि शामिल हैं.
यह पूरी किट आज पुलिस के हर जवान को दी गई है. डीसीपी शंकर चौधरी का मानना है कि कोरोना बेशक कम हो गया हो मगर लापरवाही कम नहीं होनी चाहिए. इस दौरान सेवा भारती के दिल्ली प्रान्त के अध्यक्ष हेमंत कुमार सहित राजेश कुमार, भूपेंद्र कुमार, धर्मदेव, और सेवा भारती की परियोजना प्रबंधक अमूल्या सिन्हा ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस किट को बांटने बाली संस्थाओं ने निश्चय किया है, कि गांव-गांव तक नारायण सेवा जारी रहेगी और देश के हर नागरिक को सुरक्षित देखना उनकी पहल है.