नई दिल्ली: दिल्ली में क्रिसमस (Christmas in Delhi) की तैयारी जोरों पर है. वसंत कुंज के एंबिएंस मॉल (Ambience Mall) में लगभग 28 फुट लंबा क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) बनाया गया है. पूरे मॉल को क्रिसमस त्योहार के मुताबिक सजाया गया है .मौजूदा दौर में कोविड संक्रमण को लेकर मॉल में कोविड गाइडलाइंस को लेकर किसी तरह का उल्लंघन ना हो, इसके लिए भी तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं.
हर तरफ क्रिसमस (Christmas) की तैयारी इस मॉल में देखने को मिल रही है. बसंत कुंज के एंबिएंस मॉल को क्रिसमस त्योहार के लिए खास तौर पर सजाया गया है. मॉल की एंट्री से हीं आपको इस बात का एहसास हो जाएगा. मॉल के मेन लॉबी में लगभग 28 फुट लंबा क्रिसमस ट्री बनाया गया है. इसको खासतौर पर फ्रांस के आईफिल टावर के तर्ज पर बनाया गया है. जगह-जगह चॉकलेट और गिफ्ट लगाए गए हैं. टावर के नीचे फ्रेंच ब्रांड चॉकलेट का काउंटर भी लगा है, जहां से आप बेहतरीन क्वालिटी के चॉकलेट्स ले सकते हैं. पूरे मॉल में हर तरफ लाइट और डेकोरेशन के खास इंतजाम किए गए हैं.
यह भी पढ़ेंः- 350 स्क्रैप से बनकर तैयार भारत दर्शन पार्क,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन
त्योहार चाहे कोई भी हो दिल्ली वाले पूरी शिद्दत से उसे मनाते हैं और क्रिसमस त्योहार तो बेहद खाश है. ऐसे में दिल्ली वालों के त्यौहार को और शानदार बनाने के लिए मॉल ने पूरी तैयारी कर ली है. अब बारी दिल्ली वालों की है की त्यौहार मनाने के साथ-साथ कोविड गाइडलाइंस का पालन करें ताकि अपने साथ-साथ अपने परिवार के स्वास्थ्य को भी सुरक्षित रख सकें.
हर साल 25 दिसम्बर को पूरी दुनियां क्रिसमस का त्योहार बड़े हीं धूमधाम से मनाई जाती है. जिसकी तैयारी बहुत पहले से शुरू हो जाती है. चर्च बाजार और लोग अपने घरों को खूब सजाते हैं. खाशकर बच्चों को इस त्योहार का काफी इंतजार रहता है कारण इस दिन संटा बच्चों को गिफ्ट चॉकलेट देते हैं.
क्रिसमस के दिन छुट्टी होते है इसलिये लोग घूमने के लिए घरों से बाहर जाते हैं. बहुत सारे लोग मॉल घूमने के लिए जाते हैं. इसलिए मॉल ने पूरी तैयारी कर रखी है. मॉल मे क्रिसमस ट्री तो लगी ही है साथ मे रंग बिरंगी लाइट और सजावट के समानो से खूब सजाया गया है. जगह जगह देशी और विदेशी चॉकलेट के स्टॉल लगे हैं. कलाकारों के द्वारा क्रिसमस का गाना भी बज रहा है. तो आप अपने परिवार के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाने जाइये. लेकिन कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए एन्जॉय कीजिये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप