ETV Bharat / city

क्रिसमस के लिए दुल्हन की तरह सजे मॉल

त्योहार चाहे कोई भी हो दिल्ली वाले पूरी शिद्दत से उसे मनाते हैं और क्रिसमस त्योहार (Christmas Festival) तो बेहद खास है. ऐसे में दिल्ली वालों के त्योहार को और शानदार बनाने के लिए मॉल ने पूरी तैयारी कर ली है.

preparations for Christmas in delhi Ambience Mall
preparations for Christmas in delhi Ambience Mall
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 2:21 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में क्रिसमस (Christmas in Delhi) की तैयारी जोरों पर है. वसंत कुंज के एंबिएंस मॉल (Ambience Mall) में लगभग 28 फुट लंबा क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) बनाया गया है. पूरे मॉल को क्रिसमस त्योहार के मुताबिक सजाया गया है .मौजूदा दौर में कोविड संक्रमण को लेकर मॉल में कोविड गाइडलाइंस को लेकर किसी तरह का उल्लंघन ना हो, इसके लिए भी तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं.


हर तरफ क्रिसमस (Christmas) की तैयारी इस मॉल में देखने को मिल रही है. बसंत कुंज के एंबिएंस मॉल को क्रिसमस त्योहार के लिए खास तौर पर सजाया गया है. मॉल की एंट्री से हीं आपको इस बात का एहसास हो जाएगा. मॉल के मेन लॉबी में लगभग 28 फुट लंबा क्रिसमस ट्री बनाया गया है. इसको खासतौर पर फ्रांस के आईफिल टावर के तर्ज पर बनाया गया है. जगह-जगह चॉकलेट और गिफ्ट लगाए गए हैं. टावर के नीचे फ्रेंच ब्रांड चॉकलेट का काउंटर भी लगा है, जहां से आप बेहतरीन क्वालिटी के चॉकलेट्स ले सकते हैं. पूरे मॉल में हर तरफ लाइट और डेकोरेशन के खास इंतजाम किए गए हैं.

क्रिसमस के लिए दुल्हन की तरह सज्जी एंबिएंस मॉल
मौजूदा दौर में कोरोना का संक्रमण (Corona infection) अभी खत्म नहीं हुआ है, ऊपर से ओमीक्रोन (Omicron) का खतरा अलग से बना हुआ है. ऐसे में त्योहार मनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य की सुरक्षा भी अहम जिम्मेदारी है. इसके तहत मॉल के तरफ से पूरा इंतजाम किया गया है. मॉल के एंट्री प्वाइंट से ही कोविड गाइडलाइंस के तहत सुरक्षा रखी गई है. सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ टेंपरेचर मापने वाले कैमरे लगे हुए हैं. सुरक्षा के साथ लोग क्रिसमस का पूरा लुत्फ उठाएं इसके लिए मॉल ने पूरी तैयारी कर रखी है. लेकिन जिस तरह कोरोना और ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में मॉल प्रशासन को भी इस बात का डर है कि उनके बिजनेस पर कई कोई असर ना पड़े.

यह भी पढ़ेंः- 350 स्क्रैप से बनकर तैयार भारत दर्शन पार्क,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन


त्योहार चाहे कोई भी हो दिल्ली वाले पूरी शिद्दत से उसे मनाते हैं और क्रिसमस त्योहार तो बेहद खाश है. ऐसे में दिल्ली वालों के त्यौहार को और शानदार बनाने के लिए मॉल ने पूरी तैयारी कर ली है. अब बारी दिल्ली वालों की है की त्यौहार मनाने के साथ-साथ कोविड गाइडलाइंस का पालन करें ताकि अपने साथ-साथ अपने परिवार के स्वास्थ्य को भी सुरक्षित रख सकें.

हर साल 25 दिसम्बर को पूरी दुनियां क्रिसमस का त्योहार बड़े हीं धूमधाम से मनाई जाती है. जिसकी तैयारी बहुत पहले से शुरू हो जाती है. चर्च बाजार और लोग अपने घरों को खूब सजाते हैं. खाशकर बच्चों को इस त्योहार का काफी इंतजार रहता है कारण इस दिन संटा बच्चों को गिफ्ट चॉकलेट देते हैं.

क्रिसमस के दिन छुट्टी होते है इसलिये लोग घूमने के लिए घरों से बाहर जाते हैं. बहुत सारे लोग मॉल घूमने के लिए जाते हैं. इसलिए मॉल ने पूरी तैयारी कर रखी है. मॉल मे क्रिसमस ट्री तो लगी ही है साथ मे रंग बिरंगी लाइट और सजावट के समानो से खूब सजाया गया है. जगह जगह देशी और विदेशी चॉकलेट के स्टॉल लगे हैं. कलाकारों के द्वारा क्रिसमस का गाना भी बज रहा है. तो आप अपने परिवार के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाने जाइये. लेकिन कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए एन्जॉय कीजिये.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली में क्रिसमस (Christmas in Delhi) की तैयारी जोरों पर है. वसंत कुंज के एंबिएंस मॉल (Ambience Mall) में लगभग 28 फुट लंबा क्रिसमस ट्री (Christmas Tree) बनाया गया है. पूरे मॉल को क्रिसमस त्योहार के मुताबिक सजाया गया है .मौजूदा दौर में कोविड संक्रमण को लेकर मॉल में कोविड गाइडलाइंस को लेकर किसी तरह का उल्लंघन ना हो, इसके लिए भी तमाम एहतियात बरते जा रहे हैं.


हर तरफ क्रिसमस (Christmas) की तैयारी इस मॉल में देखने को मिल रही है. बसंत कुंज के एंबिएंस मॉल को क्रिसमस त्योहार के लिए खास तौर पर सजाया गया है. मॉल की एंट्री से हीं आपको इस बात का एहसास हो जाएगा. मॉल के मेन लॉबी में लगभग 28 फुट लंबा क्रिसमस ट्री बनाया गया है. इसको खासतौर पर फ्रांस के आईफिल टावर के तर्ज पर बनाया गया है. जगह-जगह चॉकलेट और गिफ्ट लगाए गए हैं. टावर के नीचे फ्रेंच ब्रांड चॉकलेट का काउंटर भी लगा है, जहां से आप बेहतरीन क्वालिटी के चॉकलेट्स ले सकते हैं. पूरे मॉल में हर तरफ लाइट और डेकोरेशन के खास इंतजाम किए गए हैं.

क्रिसमस के लिए दुल्हन की तरह सज्जी एंबिएंस मॉल
मौजूदा दौर में कोरोना का संक्रमण (Corona infection) अभी खत्म नहीं हुआ है, ऊपर से ओमीक्रोन (Omicron) का खतरा अलग से बना हुआ है. ऐसे में त्योहार मनाने के साथ-साथ स्वास्थ्य की सुरक्षा भी अहम जिम्मेदारी है. इसके तहत मॉल के तरफ से पूरा इंतजाम किया गया है. मॉल के एंट्री प्वाइंट से ही कोविड गाइडलाइंस के तहत सुरक्षा रखी गई है. सैनिटाइजर सोशल डिस्टेंस के साथ-साथ टेंपरेचर मापने वाले कैमरे लगे हुए हैं. सुरक्षा के साथ लोग क्रिसमस का पूरा लुत्फ उठाएं इसके लिए मॉल ने पूरी तैयारी कर रखी है. लेकिन जिस तरह कोरोना और ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में मॉल प्रशासन को भी इस बात का डर है कि उनके बिजनेस पर कई कोई असर ना पड़े.

यह भी पढ़ेंः- 350 स्क्रैप से बनकर तैयार भारत दर्शन पार्क,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे उद्घाटन


त्योहार चाहे कोई भी हो दिल्ली वाले पूरी शिद्दत से उसे मनाते हैं और क्रिसमस त्योहार तो बेहद खाश है. ऐसे में दिल्ली वालों के त्यौहार को और शानदार बनाने के लिए मॉल ने पूरी तैयारी कर ली है. अब बारी दिल्ली वालों की है की त्यौहार मनाने के साथ-साथ कोविड गाइडलाइंस का पालन करें ताकि अपने साथ-साथ अपने परिवार के स्वास्थ्य को भी सुरक्षित रख सकें.

हर साल 25 दिसम्बर को पूरी दुनियां क्रिसमस का त्योहार बड़े हीं धूमधाम से मनाई जाती है. जिसकी तैयारी बहुत पहले से शुरू हो जाती है. चर्च बाजार और लोग अपने घरों को खूब सजाते हैं. खाशकर बच्चों को इस त्योहार का काफी इंतजार रहता है कारण इस दिन संटा बच्चों को गिफ्ट चॉकलेट देते हैं.

क्रिसमस के दिन छुट्टी होते है इसलिये लोग घूमने के लिए घरों से बाहर जाते हैं. बहुत सारे लोग मॉल घूमने के लिए जाते हैं. इसलिए मॉल ने पूरी तैयारी कर रखी है. मॉल मे क्रिसमस ट्री तो लगी ही है साथ मे रंग बिरंगी लाइट और सजावट के समानो से खूब सजाया गया है. जगह जगह देशी और विदेशी चॉकलेट के स्टॉल लगे हैं. कलाकारों के द्वारा क्रिसमस का गाना भी बज रहा है. तो आप अपने परिवार के साथ क्रिसमस का त्योहार मनाने जाइये. लेकिन कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए एन्जॉय कीजिये.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.