नई दिल्ली: दिल्ली की प्रेम नगर थाना पुलिस (prem nagar police) ने अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत चोरी की 13 मोटरसाइकिल तीन शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार. पुलिस ने तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दरजनभर से ज्यादा मामलों को सुलझाने का दावा किया.
राजधानी दिल्ली की पुलिस दिल्ली में अपराध पर लगाम लगाने के लिए तेजी से धरपकड़ अभियान पर जोर दे रही है, जिसका परिणाम दिल्ली पुलिस को मिल भी रहा है. दिल्ली पुलिस द्वारा धरपकड़ अभियान के बाद कई शातिर बदमाश जेल की सलाखों के पीछे पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में रोहिणी जिला पुलिस की प्रेम नगर थाना पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. इनके पास से दिल्ली के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी की गई 13 मोटरसाइकिल पुलिस ने बरामद की है.
![Prem Nagar police arrested three vehicle thieves with 13 stolen bikes in delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/dl-nwd-01-threearrestedbypremnagar-vis-dlc10033_06122021185739_0612f_1638797259_762.jpg)
पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर तीनों वाहन चोर को इंदर एनक्लेव क्षेत्र के अंतर्गत से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान शैलेश गुप्ता, जुबेर और अपरंच त्रिपाठी है. ये तीनों आरोपी इंद्र एनक्लेव के ही रहने वाले हैं. पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शैलेश और जुबेर पहले भी कई अपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं, इनके उपर प्रेम नगर थाने में ही कई मामले दर्ज हैं.
पढ़ें: JNU कैम्पस से उठी विवादित आवाज, बाबरी मस्जिद को दोबारा बनाओ
फिलहाल पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है क्योंकि संभावना है कि और भी कई मामलों में ये तीनों शामिल हो सकते हैं. अभी तक इनके पास 13 मोटरसाइकिल के अलावा तीन चाकू भी बरामद हुए हैं. साथ ही इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने दर्जनभर से मामलों को सुलझाने का दावा किया है.