नई दिल्ली : कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सामाजिक संस्थाएं भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. इसी कड़ी में एक प्रयास सामाजिक संस्था की तरफ से पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस को पीपीई किट दी गईं. विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने एडिश्नल डीसीपी संजय सहरावत को यह किट सौंपी.
थानों में सैनिटाइजर-मास्क भी दिए
एक प्रयास संस्था के संयोजक रजत कुमार ने बताया कि उनकी संस्था पिछले 20 दिनों से पूर्वी दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर जरूरतमंदों की सेवा कर रही है. संस्था की तरफ से पूर्वी दिल्ली जिला के सभी थानों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही सभी थाने में 500 सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स के अलावा पीपीई किट भी दी गई हैं.