ETV Bharat / city

मटियाला क्षेत्र में सड़क निर्माण पर श्रेय लेने की होड़, आप और बीजेपी ने लगवाये अपने-अपने पोस्टर - मटियाला विधानसभा क्षेत्र में सड़क निर्माण

दिल्ली के मटियाला विधानसभा में सड़क निर्माण को लेकर पोस्टर की राजनीति तेज हो गई है. इसी कड़ी में मटियाला विधानसभा के आप पार्षद ने क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर अपने पोस्टर लगवाए हैं.

politics on road in matiala in delhi
politics on road in matiala in delhi
author img

By

Published : Oct 18, 2021, 5:06 PM IST

नई दिल्ली: मटियाला विधानसभा में सड़क निर्माण को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासत शुरू हो गई है. इलाके के आप पार्षद सड़क निर्माण को लेकर अब अलग-अलग इलाको में अपने पोस्टर लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस सड़क के निर्माण के लिए क्षेत्र के विधायक के भी पोस्टर अलग से लगाए गए हैं. बीजेपी का कहना है कि इस सड़क का निर्माण केंद्र सरकार के बजट से करवाया जा रहा है, लेकिन पोस्टर में केंद्र सरकार का कोई भी जिक्र नहीं है, जो पूरी तरह गलत है.



बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच अलग-अलग मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है. लेकिन मटियाला विधानसभा में सड़क निर्माण और उसके फंड को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हैं. दरअसल, इस क्षेत्र की सड़क का निर्माण कार्य कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है. जिसको लेकर इलाके के आप पार्षद रमेश मटियाला ने अपने पोस्टर अलग से लगवाए है. जबकि मटियाला विधानसभा के आप विधायक गुलाब सिंह यादव के भी पोस्टर जगह-जगह लगे हुए हैं. जिसपर बीजेपी अब इस बैनर पोस्टर और आप के दावों के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है.

मटियाला विधानसभा के आप पार्षद ने क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर अपने पोस्टर लगवाए

भाजपा का दावा है कि सड़क निर्माण का काम केंद्र सरकार की शहरी विकास योजना के तहत किया गया है. जिसके बाद यह निर्माण कार्य संभव हो पाया है, जबकि इलाके के आप पार्षद और आप विधायक अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं जो गलत है. इस पोस्टर में कहीं भी केंद्र सरकार या इलाके के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के सहयोग का जिक्र नहीं है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस सड़क का निर्माण एमसीडी के द्वारा करवाया जा रहा है. उसमें भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही बीजेपी नेताओं का यह भी आरोप है कि अब तक इलाके के पार्षद या विधायक ने अपने फंड से किसी भी सड़क का कोई निर्माण नहीं किया है.

यह भी पढ़ें:- MCD Election में पार्टी एकता के लिए कांग्रेस की बैठक


एमसीडी चुनाव से पहले चाहे बिजली हो, पानी हो, या सीवर की सफाई. इन सभी मुद्दों को आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जारी रहेगी. क्योंकि एमसीडी चुनाव में ये ऐसे मुद्दे हैं, जिनका सीधा संबंध जनता से है. हालांकि सड़क निर्माण से आप भाजपा की इस लड़ाई में इलाके के आप पार्षद से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला.

नई दिल्ली: मटियाला विधानसभा में सड़क निर्माण को लेकर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासत शुरू हो गई है. इलाके के आप पार्षद सड़क निर्माण को लेकर अब अलग-अलग इलाको में अपने पोस्टर लगा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इस सड़क के निर्माण के लिए क्षेत्र के विधायक के भी पोस्टर अलग से लगाए गए हैं. बीजेपी का कहना है कि इस सड़क का निर्माण केंद्र सरकार के बजट से करवाया जा रहा है, लेकिन पोस्टर में केंद्र सरकार का कोई भी जिक्र नहीं है, जो पूरी तरह गलत है.



बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच अलग-अलग मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति हो रही है. लेकिन मटियाला विधानसभा में सड़क निर्माण और उसके फंड को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने हैं. दरअसल, इस क्षेत्र की सड़क का निर्माण कार्य कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है. जिसको लेकर इलाके के आप पार्षद रमेश मटियाला ने अपने पोस्टर अलग से लगवाए है. जबकि मटियाला विधानसभा के आप विधायक गुलाब सिंह यादव के भी पोस्टर जगह-जगह लगे हुए हैं. जिसपर बीजेपी अब इस बैनर पोस्टर और आप के दावों के खिलाफ सड़कों पर उतर आई है.

मटियाला विधानसभा के आप पार्षद ने क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर अपने पोस्टर लगवाए

भाजपा का दावा है कि सड़क निर्माण का काम केंद्र सरकार की शहरी विकास योजना के तहत किया गया है. जिसके बाद यह निर्माण कार्य संभव हो पाया है, जबकि इलाके के आप पार्षद और आप विधायक अपने-अपने दावे पेश कर रहे हैं जो गलत है. इस पोस्टर में कहीं भी केंद्र सरकार या इलाके के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा के सहयोग का जिक्र नहीं है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस सड़क का निर्माण एमसीडी के द्वारा करवाया जा रहा है. उसमें भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. साथ ही बीजेपी नेताओं का यह भी आरोप है कि अब तक इलाके के पार्षद या विधायक ने अपने फंड से किसी भी सड़क का कोई निर्माण नहीं किया है.

यह भी पढ़ें:- MCD Election में पार्टी एकता के लिए कांग्रेस की बैठक


एमसीडी चुनाव से पहले चाहे बिजली हो, पानी हो, या सीवर की सफाई. इन सभी मुद्दों को आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति जारी रहेगी. क्योंकि एमसीडी चुनाव में ये ऐसे मुद्दे हैं, जिनका सीधा संबंध जनता से है. हालांकि सड़क निर्माण से आप भाजपा की इस लड़ाई में इलाके के आप पार्षद से संपर्क करने की कोशिश की गई. लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.