नई दिल्ली : विकासपुरी विधानसभा में सड़क को लेकर आप विधायक और बीजेपी पार्षद के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. आप विधायक जहां पार्षद पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं तो वहीं पार्षद पलटवार करते नजर आ रहे हैं. इन दोनों की राजनीति में सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है, जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इलाके के विधायक महेंद्र यादव जो आम आदमी पार्टी से हैं, कहते हैं कि MCD को रोड बनाना था, लेकिन फुटपाथ बना दिया गया. इसमें भ्रष्टाचार हुआ है. जबकि इलाके के भाजपा पार्षद रणधीर कुमार कहते हैं कि 2019 में रणहौला रोड का टेंडर हो गया, लेकिन आज तक काम नहीं हुआ. हमने सोचा कि विकासनगर के लोगों के लिए फुटपाथ बनाया गया. टेंडर के बाद भी काम न होना आप विधायक की नाकामी और भ्रष्टाचार का प्रतीक है.