ETV Bharat / city

ट्रैक्टर रैली हिंसा में घायल पुलिसकर्मियों को मिलेगी आर्थिक सहायता - पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में घायल हुए

बीते गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी. इस रैली के दौरान दर्जन भर से ज्यादा जगह पर हिंसक घटनाएं हुई थीं. इनमें 394 पुलिसकर्मियों को चोट लगी थी, जिनकी अस्पताल में एमएलसी बनी. वहीं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी चोटिल होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. इस मामले में अधिकांश पुलिसकर्मियों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पूरे प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने जिस तरीके से संयम बरता उसके चलते आंदोलनकारी घायल नहीं हुए, जबकि पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में घायल हुए.

Policemen injured in tractor rally violence will get financial help
घायल पुलिसकर्मियों को आर्थिक सहायता
author img

By

Published : Feb 1, 2021, 7:51 PM IST

नई दिल्ली: ट्रैक्टर रैली के दौरान जिस तरीके से पुलिसकर्मियों ने संयम बरता और चोटिल होने के बावजूद आंदोलनकारियों के खिलाफ बल का प्रयोग नहीं किया, उसकी काफी प्रशंसा की गई है. घायल पुलिसकर्मियों को दिल्ली पुलिस वेलफेयर सोसायटी फंड से आर्थिक सहायता की घोषणा दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से की गई है. सामान्य रूप से घायल पुलिसकर्मियों को जहां 10 हजार रुपये तो वहीं गंभीर घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

घायल पुलिसकर्मियों को आर्थिक सहायता

पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में घायल हुए

जानकारी के अनुसार, बीते गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी. इस रैली के दौरान दर्जन भर से ज्यादा जगह पर हिंसक घटनाएं हुई थीं. इनमें 394 पुलिसकर्मियों को चोट लगी थी, जिनकी अस्पताल में एमएलसी बनी. वहीं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी चोटिल होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. इस मामले में अधिकांश पुलिसकर्मियों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पूरे प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने जिस तरीके से संयम बरता उसके चलते आंदोलनकारी घायल नहीं हुए जबकि पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में घायल हुए.

घायलों को मदद की घोषणा

पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से घायल हुए पुलिसकर्मियों की न केवल प्रशंसा की गई है, बल्कि उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मियों ने आंदोलन के दौरान जिस तरीके का संयम बरता है, वह काबिले तारीफ है. इसलिए दिल्ली पुलिस वेलफेयर सोसायटी की तरफ से गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को 25 हजार रुपये जबकि सामान्य रूप से घायल पुलिसकर्मियों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा जिला डीसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी विशेष केस में अधिक सहायता राशि के लिए आवेदन करवा सकते हैं.

122 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के अनुसार, अब तक 122 आरोपियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा एवं किसान आंदोलन के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से अलीपुर में दर्ज दो FIR में 34 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. मुंडका थाने में दर्ज 2 मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. नजफगढ़ में दर्ज FIR में 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. सीमापुरी में तीन, बाबा हरिदास नगर में तीन और पश्चिम विहार पश्चिम थाने में 15 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. नांगलोई में 38, उत्तम नगर में 6, मुखर्जी नगर में 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

नई दिल्ली: ट्रैक्टर रैली के दौरान जिस तरीके से पुलिसकर्मियों ने संयम बरता और चोटिल होने के बावजूद आंदोलनकारियों के खिलाफ बल का प्रयोग नहीं किया, उसकी काफी प्रशंसा की गई है. घायल पुलिसकर्मियों को दिल्ली पुलिस वेलफेयर सोसायटी फंड से आर्थिक सहायता की घोषणा दिल्ली पुलिस कमिश्नर की तरफ से की गई है. सामान्य रूप से घायल पुलिसकर्मियों को जहां 10 हजार रुपये तो वहीं गंभीर घायलों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

घायल पुलिसकर्मियों को आर्थिक सहायता

पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में घायल हुए

जानकारी के अनुसार, बीते गणतंत्र दिवस के मौके पर किसान संगठनों द्वारा ट्रैक्टर रैली निकाली गई थी. इस रैली के दौरान दर्जन भर से ज्यादा जगह पर हिंसक घटनाएं हुई थीं. इनमें 394 पुलिसकर्मियों को चोट लगी थी, जिनकी अस्पताल में एमएलसी बनी. वहीं बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी चोटिल होने के चलते अस्पताल में भर्ती कराए गए थे. इस मामले में अधिकांश पुलिसकर्मियों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है. पूरे प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने जिस तरीके से संयम बरता उसके चलते आंदोलनकारी घायल नहीं हुए जबकि पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में घायल हुए.

घायलों को मदद की घोषणा

पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव की तरफ से घायल हुए पुलिसकर्मियों की न केवल प्रशंसा की गई है, बल्कि उन्हें आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी कहा गया है. उन्होंने कहा है कि पुलिसकर्मियों ने आंदोलन के दौरान जिस तरीके का संयम बरता है, वह काबिले तारीफ है. इसलिए दिल्ली पुलिस वेलफेयर सोसायटी की तरफ से गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मियों को 25 हजार रुपये जबकि सामान्य रूप से घायल पुलिसकर्मियों को 10 हजार रुपये की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा जिला डीसीपी को निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी विशेष केस में अधिक सहायता राशि के लिए आवेदन करवा सकते हैं.

122 आरोपी हो चुके गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के अनुसार, अब तक 122 आरोपियों को गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा एवं किसान आंदोलन के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें से अलीपुर में दर्ज दो FIR में 34 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. मुंडका थाने में दर्ज 2 मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. नजफगढ़ में दर्ज FIR में 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं. सीमापुरी में तीन, बाबा हरिदास नगर में तीन और पश्चिम विहार पश्चिम थाने में 15 आरोपी गिरफ्तार हुए हैं. नांगलोई में 38, उत्तम नगर में 6, मुखर्जी नगर में 9 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.