नई दिल्ली: कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के ईस्ट आजाद नगर में कपड़ा फैक्ट्री में हुई चोरी की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने चोरी के आरोप में तीन भाइयों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 1248 पीस कपड़ा बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के संभल निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद हबीब, 25 वर्षीय नफीस और 55 वर्षीय रफी के तौर पर हुई है.
डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि 4 अक्टूबर को पूर्वी आजाद नगर के एक फैक्ट्री में कपड़े की चोरी की सूचना मिली. फैक्ट्री मालिक विकास जैन ने बताया कि फैक्ट्री का ताला तोड़कर चोरों ने 1250 इस कपड़े चुरा लिया है. शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई और एसआई धनंजय दुबे के नेतृत्व में एचसी विनय कुमार, एचसी गिराराज, एचसी सुजीत, एचसी अजीत, एचसी सोविंदर की एक टीम का गठन किया गया.
ये भी पढ़ें: दक्षिणी दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान में अलग-अलग घटनाओं में चार बदमाश गिरफ्तार
टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण किया और तकनीकी निगरानी की गई. तकनीकी एंगल और सीसीटीवी फुटेज पर काम करते हुए कई सुराग एकत्र किए गए और पुलिस संदिग्धों की पहचान करने में सफल रही. पुलिस ने चोरी की वारदात में शामिल तीनों सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उसके पास आजीविका चलाने के लिए कोई साधन नहीं है, इसलिए उन्होंने अपनी आजीविका के लिए चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया.
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने फैक्ट्री का ताला तोड़कर फैक्ट्री में रखा 1250 पीस कपड़ा चुरा लिया. उसके बाद एक ई-रिक्शा किराए पर लेकर कपड़े को लेकर फरार हो गए. आरोपियों ने बताया कि दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में उसकी योजना कपड़े को बेचने की थी. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि उन्होंने इस तरीके से अब तक कितनी वारदातों को अंजाम दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप