ETV Bharat / city

तिलक नगर में 24 घंटे के अंदर सुलझाया हत्या का मामला, चार बदमाश गिरफ्तार - Tilak Nagar Police

राजधानी की तिलक नगर पुलिस ने लूटपाट के लिए हुई युवक की हत्या मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. बता दें कि इस मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है.

police solved murder case in 24 hours in Tilak Nagar at delhi
24 घंटे के अंदर सुलझा हत्या का मामला
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 8:42 PM IST

नई दिल्ली: तिलक नगर पुलिस ने लूटपाट के लिए हुई युवक की हत्या मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. साथ ही इस मामले में एक नाबालिग सहित 4 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि 1 आरोपी अभी भी फरार है.

24 घंटे के अंदर सुलझा हत्या का मामला

वारदात के बाद टीमें गठित

4 अगस्त की रात वारदात के बाद पुलिस ने छह टीमों का गठन किया. इसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए हर पहलु पर छानबीन की गई. इस दौरान पुलिस टीम ने इलाके के लगभग 50 बदमाशों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को कुछ जानकारी हासिल हुई और फिर वारदात की सारी कड़ी खुल गई.

यह है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में रंजन नाम के युवक की मौत हो गई है जबकि धीरज घायल हैं. मामले में सामने आया है कि धीरज की कंपनी में सोनू नाम का आरोपी काम करता था जिसे पैसे के लेनदेन को लेकर धीरज ने काम से निकाल दिया था. तब सोनू ने बदला लेने की ठानी और उसने ये बात अपने नाबालिग साथी को बताई. इसके बाद उसने सोनू, अनिल, कंवलजीत और कुलदीप से मिला और फिर धीरज को लूटने के बहाने सबक सिखाने की साजिश रची गई. वारदात वाली शाम सोनू इन बदमाशों को सारी जानकारी दे रहा था. उसने ये बात भी बताया था कि धीरज के बैग में रोज 50 हजार रुपये रहते हैं.

वारदात की रात रंजन भी धीरज के साथ था. जब दोनों अपने ऑफिस से स्कूटर पर निकले तो बदमाशों ने पीछा कर तिलक नगर में तिकोना पार्क के पास उन दोनों रोक लिया और लूटपाट की. इस दौरान जब लूटपाट का विरोध हुआ तो बादमाशों ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें रंजन की मौत हो गई. जबकि धीरज का इलाज चल रहा है.

राहगीर ने दी जानकारी

पुलिस को घटना की जानकारी एक राहगीर ने दी जो वहां उस वक्त टहल रहा था और उसी युवक ने इन दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया था. तब रास्ते में धीरज ने उसे लूटपाट में शामिल 3 लड़कों के होने की बात बताई.

साथ ही उसने लगभग 46 हजार रुपये, लेपटॉप और मोबाइल लूटे जाने की जानकारी दी जिसे बाद में पुलिस को बताया गया. पुलिस ने बदमाशों के पास से लगभग 25 हजार कैश, चाकू, स्कूटी बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

नई दिल्ली: तिलक नगर पुलिस ने लूटपाट के लिए हुई युवक की हत्या मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है. साथ ही इस मामले में एक नाबालिग सहित 4 बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया है. हालांकि 1 आरोपी अभी भी फरार है.

24 घंटे के अंदर सुलझा हत्या का मामला

वारदात के बाद टीमें गठित

4 अगस्त की रात वारदात के बाद पुलिस ने छह टीमों का गठन किया. इसके बाद मामले की गंभीरता को समझते हुए हर पहलु पर छानबीन की गई. इस दौरान पुलिस टीम ने इलाके के लगभग 50 बदमाशों से पूछताछ की. इस दौरान पुलिस को कुछ जानकारी हासिल हुई और फिर वारदात की सारी कड़ी खुल गई.

यह है मामला

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में रंजन नाम के युवक की मौत हो गई है जबकि धीरज घायल हैं. मामले में सामने आया है कि धीरज की कंपनी में सोनू नाम का आरोपी काम करता था जिसे पैसे के लेनदेन को लेकर धीरज ने काम से निकाल दिया था. तब सोनू ने बदला लेने की ठानी और उसने ये बात अपने नाबालिग साथी को बताई. इसके बाद उसने सोनू, अनिल, कंवलजीत और कुलदीप से मिला और फिर धीरज को लूटने के बहाने सबक सिखाने की साजिश रची गई. वारदात वाली शाम सोनू इन बदमाशों को सारी जानकारी दे रहा था. उसने ये बात भी बताया था कि धीरज के बैग में रोज 50 हजार रुपये रहते हैं.

वारदात की रात रंजन भी धीरज के साथ था. जब दोनों अपने ऑफिस से स्कूटर पर निकले तो बदमाशों ने पीछा कर तिलक नगर में तिकोना पार्क के पास उन दोनों रोक लिया और लूटपाट की. इस दौरान जब लूटपाट का विरोध हुआ तो बादमाशों ने चाकू से हमला कर दिया जिसमें रंजन की मौत हो गई. जबकि धीरज का इलाज चल रहा है.

राहगीर ने दी जानकारी

पुलिस को घटना की जानकारी एक राहगीर ने दी जो वहां उस वक्त टहल रहा था और उसी युवक ने इन दोनों को हॉस्पिटल पहुंचाया था. तब रास्ते में धीरज ने उसे लूटपाट में शामिल 3 लड़कों के होने की बात बताई.

साथ ही उसने लगभग 46 हजार रुपये, लेपटॉप और मोबाइल लूटे जाने की जानकारी दी जिसे बाद में पुलिस को बताया गया. पुलिस ने बदमाशों के पास से लगभग 25 हजार कैश, चाकू, स्कूटी बरामद कर लिया है. साथ ही पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.