नई दिल्ली: सरकार के मना करने के बावजूद मजदूर वर्ग पलायन कर लॉकडाउन तोड़ने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला राजौरी गार्डन इलाके का है. जहाँ गश्त पर निकली पुलिस ने बड़ी संख्या में मजदूरों को सामान के साथ जाते हुए देखा.
राजौरी गार्डन थाने के एसएचओ अनिल शर्मा और उनकी टीम ने उन्हें लोगों को रोका और घर से बाहर आने के बारे में पूछताछ की. पूछताछ में लोगों ने बताया कि वे पश्चिमी दिल्ली के कई औद्योगिक क्षेत्रों में काम करते हैं और किराए के मकान में रहते हैं. काम बंद होने के चलते वे सब अब वापस अपने घर उत्तर प्रदेश के बलिया जा रहे हैं.
प्रशासन की व्यवस्था के बारे में बताया
इसके बाद पुलिस ने उन्हें समझाया कि कोई भी मजदूर वापस अपने घर न जाए. क्योंकि दिल्ली में उनके लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की है. पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि दिल्ली में मेडिकल सुविधा के साथ-साथ अब उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी की गई है.
इसके अलावा कोई अपने किराए के घर में रहना चाहता है तो वह वहां भी रह सकता है. अगर मकान मालिक किराया मांगता है तो फौरन पुलिस को फोन कर उसकी सूचना दें. सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा मकान मालिक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
खाना खिलाकर राहत केंद्र में रोका
समझाने के बाद पुलिस लोगों को एक स्कूल में बनाये गए राहत केंद्र में ले गयी. जहां पुलिस द्वारा उन्हें खाना खिलाया गया और सभी को राहत केंद्र के अंदर ही रहने की सलाह दी. वहीं जो लोग अपने किराये के घर जाना चाह रहे हैं. पुलिस उन्हें वहां तक भी पंहुचा रही है.