नई दिल्ली: हाल ही के दिनों में दिल्ली और देश के कई हिस्सों में पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर थूक फेंकने के मामले सामने आए. जिसे देखते हुए द्वारका पुलिस कई तरह की सावधानी बरत रही है और इसी सावधानी के अंतर्गत पुलिस ने अपने स्टाफ को फेस शिल्ड मुहैया कराया है.
पूरे चेहरे को प्रोटेक्ट करेगा ये शील्ड
फेस शिल्ड बनाने वाली संस्था के प्रमुख ने बताया कि वह बच्चों को स्कूल में 3D प्रिंटिंग सिखाते हैं और इसी की मदद से उन्होंने इस फेस शिल्ड का निर्माण किया है. उन्होंने बताया कि फेस मास्क पुलिसकर्मियों के चेहरे को पूरी तरह से प्रोटेक्ट नहीं कर सकता परंतु यह फेस शील्ड केवल उनके मुंह को ही नहीं बल्कि उनके चेहरे को भी प्रोटेक्ट करेगा. जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपनी ड्यूटी कर सकेंगे.