ETV Bharat / city

ड्यूटी के दौरान पुलिस ने अपने स्टाफ को मुहैया कराया फेस शील्ड

ककरोला में पुलिसकर्मी फेस शिल्ड पहनकर अपनी ड्यूटी पर तैनात है और आने-जाने वाले गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं. यह फेस शिल्ड पुलिसकर्मियों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान और अर्ध सैनिक बलों के जवान भी पहन रहे हैं.

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:01 PM IST

Police provided face shield to their staff while on duty
Police provided face shield to their staff while on duty

नई दिल्ली: हाल ही के दिनों में दिल्ली और देश के कई हिस्सों में पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर थूक फेंकने के मामले सामने आए. जिसे देखते हुए द्वारका पुलिस कई तरह की सावधानी बरत रही है और इसी सावधानी के अंतर्गत पुलिस ने अपने स्टाफ को फेस शिल्ड मुहैया कराया है.

पुलिसकर्मी फेस शिल्ड पहनकर कर रहे ड्यूटी
ककरोला में पुलिसकर्मी फेस शिल्ड पहनकर अपनी ड्यूटी पर तैनात है और आने-जाने वाले गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं. यह फेस शिल्ड पुलिसकर्मियों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान और अर्ध सैनिक बलों के जवान भी पहन रहे हैं. जिससे वह ड्यूटी पर पूरी तरह सुरक्षित रहें. इस फेस शिल्ड से पुलिस को यह बचाव रहेगा यदि कोई भी व्यक्ति उन पर थूक फेंकता है तो शिल्ड के सहारे वह बच सकते हैं.



पूरे चेहरे को प्रोटेक्ट करेगा ये शील्ड

फेस शिल्ड बनाने वाली संस्था के प्रमुख ने बताया कि वह बच्चों को स्कूल में 3D प्रिंटिंग सिखाते हैं और इसी की मदद से उन्होंने इस फेस शिल्ड का निर्माण किया है. उन्होंने बताया कि फेस मास्क पुलिसकर्मियों के चेहरे को पूरी तरह से प्रोटेक्ट नहीं कर सकता परंतु यह फेस शील्ड केवल उनके मुंह को ही नहीं बल्कि उनके चेहरे को भी प्रोटेक्ट करेगा. जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपनी ड्यूटी कर सकेंगे.

नई दिल्ली: हाल ही के दिनों में दिल्ली और देश के कई हिस्सों में पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों पर थूक फेंकने के मामले सामने आए. जिसे देखते हुए द्वारका पुलिस कई तरह की सावधानी बरत रही है और इसी सावधानी के अंतर्गत पुलिस ने अपने स्टाफ को फेस शिल्ड मुहैया कराया है.

पुलिसकर्मी फेस शिल्ड पहनकर कर रहे ड्यूटी
ककरोला में पुलिसकर्मी फेस शिल्ड पहनकर अपनी ड्यूटी पर तैनात है और आने-जाने वाले गाड़ियों की चेकिंग कर रहे हैं. यह फेस शिल्ड पुलिसकर्मियों के साथ-साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान और अर्ध सैनिक बलों के जवान भी पहन रहे हैं. जिससे वह ड्यूटी पर पूरी तरह सुरक्षित रहें. इस फेस शिल्ड से पुलिस को यह बचाव रहेगा यदि कोई भी व्यक्ति उन पर थूक फेंकता है तो शिल्ड के सहारे वह बच सकते हैं.



पूरे चेहरे को प्रोटेक्ट करेगा ये शील्ड

फेस शिल्ड बनाने वाली संस्था के प्रमुख ने बताया कि वह बच्चों को स्कूल में 3D प्रिंटिंग सिखाते हैं और इसी की मदद से उन्होंने इस फेस शिल्ड का निर्माण किया है. उन्होंने बताया कि फेस मास्क पुलिसकर्मियों के चेहरे को पूरी तरह से प्रोटेक्ट नहीं कर सकता परंतु यह फेस शील्ड केवल उनके मुंह को ही नहीं बल्कि उनके चेहरे को भी प्रोटेक्ट करेगा. जिससे वे बिना किसी परेशानी के अपनी ड्यूटी कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.