नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पुलिसकर्मियों के परिवारों तक अपनी पहुंच और मेलजोल बनाने के लिए दिल्ली पुलिस की पुलिस फैमिली वेलफेयर सोसाइटी की ओर से नरेला पुलिस कॉलोनी के पॉकेट A5 में सिलाई सेंटर का उद्घाटन किया गया.
सिलाई सेंटर की चौथी यूनिट
सिलाई सेंटर का उद्घाटन पीएफडब्ल्यूएस की अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव ने पुलिस कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 141 के परिसर में किया. इस समारोह के अध्यक्षता पीएफडब्ल्यूएस की कोऑर्डिनेटर ज्योति चहल द्वारा की गई. वहीं इस मौके पर बाहरी जिले के एडिशनल डीसीपी, एसीपी और क्षेत्र के एसएचओ व पीएफडब्ल्यूएस के सचिव और टीम लीडर आदि शामिल हुए.
पीएफडब्ल्यूएस के अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव के अनुसार दिल्ली में पीएफडब्ल्यूएस द्वारा सिलाई सेंटर की चौथी यूनिट खोली गई है जिसका मुख्य उद्देश हाथ से बने सामानों के उत्पादन को बढ़ाना है और दिन भर घरों में अकेले रहने वाली महिलाओं को बोरियत से छुटकारा दिलाना है.
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
इसके अलावा इस मौके पर जून महीने में आयोजित खाना खजाना प्रतियोगिता और समर कैंप के विजेताओं को भी पुरस्कार दिया गया. इसमें खाना खजाना के तीन विजेताओं और समर कैंप के 15 युवा विजेताओं को पुरस्कार के अलावा प्रमाण पत्र और पदक भी वितरित किए गए.
नए विचार के साथ आगे आने के लिए किया प्रेरित
वहीं पीएफडब्ल्यूएस की अध्यक्ष प्रतिमा श्रीवास्तव ने वहां आए लोगों को संबोधित करते हुए पीएफडब्ल्यूएस के चल रहे कार्यक्रम में पुलिस परिवारों के सदस्यों की भागीदारी की सराहना की. वहां मौजूद लोगों को नए नए विचारों के साथ आगे आने और सामुदायिक जीवन का निर्माण करने के लिए प्रेरित किया. ताकि वह एक संपूर्ण जीवन जीने के लिए आगे बढ़ सके.