कंस्ट्रक्शन साइट के 2500 मजदूरों को दिल्ली पुलिस ने बांटा खाना - coronavirus treatment
द्वारका पुलिस हर दिन सुरक्षा के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों की सेवा का भी कार्य कर रही है. इसके चलते पुलिस टीम ने कंस्ट्रक्शन साइट पर रहने वाले 2500 मजदूरों को खाना बांटा. डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने इसकी जानकारी दी.
नई दिल्ली: द्वारका में आर्थिक रूप से परेशान और राशन व खाने की किल्लत झेल रहे कंस्ट्रक्शन साइट पर रहने वाले 2500 मजदूरों को द्वारका पुलिस द्वारा खाना वितरित किया गया. इस दौरान पुलिस ने सोशल डिस्टेंस पर विशेष ध्यान देते हुए लाइन बनवाकर लोगों को खाना बांटा.
भूख से परेशान लोग पेट भरने के लिए कड़ी धूप में भी खड़े होकर अपना नंबर आने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं इनके लिए मसीहा बनी पुलिस भी कड़ी धूप के बीच इन्हें खाना बांट रही है. डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस ने बताया कि पुलिस रोजाना इन लोगों के लिए दोनों टाइम खाने के पैकेट वितरित कर रही है. ताकि यह लोग भूखे ना रह सके और पेट भरकर खाना खा सकें.
पुलिस के अनुसार वह इन लोगों को हर सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कार्य कर रही है. साथ ही समय-समय पर इन जगहों को सैनिटाइज भी करवा रही है ताकि कोरोना वायरस फैलने की संभावना कम हो सके.