ETV Bharat / city

दिल्ली पुलिस कमिश्नर का पहला दिन, स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा की तैयारियों पर चर्चा

दिल्ली पुलिस कमिश्नर के रूप में आईपीएस संजय अरोड़ा ने चार्ज ले लिया है. चार्ज संभालने के बाद संजय अरोड़ा ने सोमवार को ही दो महत्वपूर्ण बैठक पुलिस अधिकारियों के साथ की. बैठक में स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर चर्चा की. उन्होंने पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी ली.

delhi update news in hindi
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 10:43 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभालने के बाद संजय अरोड़ा ने सोमवार को ही दो महत्वपूर्ण बैठक पुलिस अधिकारियों के साथ की. सुबह के समय आयोजित पहली बैठक में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिचय किया तो वहीं शाम की बैठक में स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर चर्चा की. उन्होंने पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने सोमवार को चार्ज लेते समय अपनी प्राथमिकताओं को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सांझा नहीं की.

जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 11 बजे संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज लेने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंचे. यहां विशेष आयुक्त सुंदरी नंदा और संजय बेनीवाल ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह 17वीं मंजिल पर बने पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में गए और वहां कार्यभार संभाला. कुछ देर बाद उन्होंने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में विशेष आयुक्त एवं संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिचय किया क्योंकि वह इन अधिकारियों से परिचित नहीं थे. दूसरे कैडर से आने के चलते उन्होंने दिल्ली पुलिस की संरचना को लेकर जानकारी हासिल की.

delhi update news in hindi
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा
दिल्ली पुलिस कमिश्नर के लिए अभी सबसे बड़ी चुनौती शांतिपूर्ण ढंग से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाना है. इसके चलते शाम के समय 7 बजे उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई. इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा लाल किला एवं इसके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में कमिश्नर को बताया गया कि दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रत्येक वर्ष किस तरह की तैयारियां होती हैं और इस वर्ष किस तरह के सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं. उन्होंने लाल किला के आसपास सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिए. आमतौर पर पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालते समय अधिकारी मीडिया के समक्ष अपनी प्राथमिकताएं बताते हैं. कोई महिला सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताते हैं तो कोई कमिश्नर साइबर अपराध पर लगाम लगाने का आश्वासन देते हैं. लेकिन पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने चार्ज लेने के बाद किसी प्रकार की प्राथमिकता को लेकर मीडिया से बातचीत नहीं की. उन्होंने किसी प्रकार का बयान भी पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी नहीं करवाया.

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज संभालने के बाद संजय अरोड़ा ने सोमवार को ही दो महत्वपूर्ण बैठक पुलिस अधिकारियों के साथ की. सुबह के समय आयोजित पहली बैठक में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिचय किया तो वहीं शाम की बैठक में स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर चर्चा की. उन्होंने पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. उन्होंने सोमवार को चार्ज लेते समय अपनी प्राथमिकताओं को लेकर किसी प्रकार की जानकारी सांझा नहीं की.

जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 11 बजे संजय अरोड़ा दिल्ली पुलिस कमिश्नर का चार्ज लेने के लिए पुलिस मुख्यालय पहुंचे. यहां विशेष आयुक्त सुंदरी नंदा और संजय बेनीवाल ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह 17वीं मंजिल पर बने पुलिस कमिश्नर के दफ्तर में गए और वहां कार्यभार संभाला. कुछ देर बाद उन्होंने पुलिस मुख्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में विशेष आयुक्त एवं संयुक्त आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हुए. इस बैठक में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ परिचय किया क्योंकि वह इन अधिकारियों से परिचित नहीं थे. दूसरे कैडर से आने के चलते उन्होंने दिल्ली पुलिस की संरचना को लेकर जानकारी हासिल की.

delhi update news in hindi
दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा
दिल्ली पुलिस कमिश्नर के लिए अभी सबसे बड़ी चुनौती शांतिपूर्ण ढंग से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाना है. इसके चलते शाम के समय 7 बजे उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की सुरक्षा को लेकर एक बैठक बुलाई. इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अलावा लाल किला एवं इसके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा जिम्मेदारी संभालने वाले अधिकारी भी शामिल हुए. बैठक में कमिश्नर को बताया गया कि दिल्ली पुलिस की तरफ से प्रत्येक वर्ष किस तरह की तैयारियां होती हैं और इस वर्ष किस तरह के सुरक्षा बंदोबस्त किए जा रहे हैं. उन्होंने लाल किला के आसपास सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने के निर्देश दिए. आमतौर पर पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालते समय अधिकारी मीडिया के समक्ष अपनी प्राथमिकताएं बताते हैं. कोई महिला सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताते हैं तो कोई कमिश्नर साइबर अपराध पर लगाम लगाने का आश्वासन देते हैं. लेकिन पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा ने चार्ज लेने के बाद किसी प्रकार की प्राथमिकता को लेकर मीडिया से बातचीत नहीं की. उन्होंने किसी प्रकार का बयान भी पुलिस मुख्यालय की तरफ से जारी नहीं करवाया.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.