नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के 75 वें स्थापना दिवस पर जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किए जा रहे हैं. सीआर पार्क पुलिस स्टेशन की तरफ से सोमवार को क्षेत्र में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में एसडीएमसी चेयरमैन सुभाष बढ़ाना भी पहुंचे. एसडीएमसी साउथ जोन के चेयर पर्सन सुभाष बढ़ाना ने बताया कि दिल्ली पुलिस अपना 75 वां स्थापना दिवस बड़े हे धूमधाम के साथ मना रही है.
इस कार्यक्रम के जरिए सीनियर सिटीजन लोग और स्थानीय निवासी पुलिस के साथ मिलकर एक बेहतर तालमेल भी देखने को मिल रहा है, जहां एक तरफ पुलिस को लेकर लोगों के अंदर हालत सवाल उठता है. वहीं, दूसरी तरफ पुलिस की तरफ से जाकर लोगों की मदद की जा रही है. दिल्ली पुलिस वाकई में दिल्ली की पुलिस है इसमें कोई अचंभा नहीं होना चाहिए. खास बात यह है कि दिल्ली पुलिस कर्मी कोरोना के समय में भी सबसे ज्यादा लोगों की मदद की थी.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस पर गृहमंत्री अमित शाह ने रोहिणी डीसीपी कार्यालय का किया उद्घाटन
कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने बताया कि आज का प्रोग्राम बहुत ही सफल रहा. देशभक्ति गीतों से भारत में धुन सुनाई दी. इसके अलावा उनका कहना है कि दिल्ली पुलिस जिस तरीके से लोगों के साथ बीच में रह कर एक बेहतर तालमेल कर रही है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. यह प्रोग्राम 22 फरवरी तक आयोजित होंगे. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह ने 16 फरवरी को दिल्ली पुलिस के 75 में स्थापना दिवस को बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया था.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप