नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के मैदान गढ़ी इलाके में पुलिस ने गश्त के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गश्त के दौरान पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगा. पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने फायरिंग कर दी. लेकिन पुलिस वाले बाल-बाल बच गए. इसके बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.
साउथ दिल्ली की DCP बेनिता मेरी जेकर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में बढ़ते अपराध के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए और अपराधियों को पकड़ने के लिए एसीपी विनोद नारंग ने मैदान गढ़ी थाने के एसएचओ राजीव कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. जिसमें संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज एसआई उमेश यादव, हेड कांस्टेबल कमल प्रकाश, कॉन्स्टेबल भीम सिंह नरेंद्र और पवन को शामिल किया गया है. पुलिस टीम छतरपुर भाटी माइंस रोड स्थित हनुमान मंदिर पर पिकेट लगाकर वाहन चेकिंग कर रही थी. वाहन चेकिंग के दौरान दो बदमाश तेज गति से मोटर साइकिल पर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस कर्मियों को देखकर मोटर साइकिल सवारों ने भागने का प्रयास किया.
इसे भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने किया गड्डीबाज गैंग का खुलासा, दो शातिर बदमाश गिरफ्तार
शक होने पर पुलिस टीम ने मोटर साइकिल सवारों का पीछा शुरू कर दिया, लेकिन इसी बीच एक बाइक सवार ने पिस्टल से पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने बचते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया. उसके कब्जे से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस और एक मोटर साइकिल बरामद कर ली गई. पूछताछ में आरोपी ने स्नेचिंग और लूटपाट में शामिल होने की बात बताई है. आरोपी की पहचान माता सुंदरी रोड के आईपी एस्टेट निवासी इस्माइल के रूप में की गई. उसके खिलाफ केस दर्ज करके जेल भेज दिया गया है.