नई दिल्ली/नोएडा: 17 फरवरी को नोएडा थाना सेक्टर 20 के सी ब्लॉक में साढ़े तीन साल के मासूम बच्चे को एक एक्सयूवी कार चालक ने तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चढ़ाकर रौंद दिया और वहा से फरार हो गया. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने थाने पर तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने गलत नंबर के वाहन चालक को पकड़ लिया, जिसका वाहन नंबर 1142 था. वहीं जब मामले ने तुल पकड़ा तो पुलिस ने इलाके के सभी सीसीटीवी कैमरों की जांच की और एक सप्ताह बाद असली वाहन चालक को गिरफ्तार किया गया. दुर्घटना करने वाली गाड़ी का नंबर 0142 है. वहीं दोनों ही महिंद्रा की एक्सयूवी गाड़ियां है, जो दिल्ली नंबर की रजिस्टर्ड है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर दर्ज संबंधित धाराओं के तहत न्यायालय भेज दिया गया है.
थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा,लापरवाही से कार चलाकर बच्चे पर गाडी चढाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त कार बरामद की गई है.
17 फरवरी को थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा धारा 279/304 आईपीसी के अंतर्गत वांछित चल रहे अभियुक्त अजय कुमार पुत्र हरवंश लाल निवासी गोविन्द पुरी कालकाजी साऊथ दिल्ली को अट्टा अंडरपास से गिरफ्तार किया. इस घटना में पुलिस द्वारा शुरुआती जांच में गलत गाड़ी को पकड़ लिया गया और उसे घटना से जोड़ने का प्रयास किया, लोकिन कहीं से भी पकड़ी गई गाड़ी घटना से मेल नहीं खाई, जिसके चलते पुलिस को असली गाड़ी की तलाश फिर से शुरू करनी पड़ी.
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी अजय कुमार द्वारा 17 फरवरी को ब्रजवासी स्वीट्स के सामने सेक्टर -20 नोएडा में कार महिन्द्रा एक्सयूवी 500 नम्बर डीएल 12 सीएन 0142 को जानबूझकर अनियंत्रित गति से चलाकर पीड़ित के भतीजे को टक्कर मारकर दी गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई और कार चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत न्यायालय भेज दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप