नई दिल्ली: राजधानी के छावला थाने की पुलिस टीम ने गांजा बेचने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है. इसके पास से ढाई किलो गांजा बरामद किया गया. डीसीपी एन्टो अल्फोंस के अनुसार यह महिला रेवला खानपुर की रहने वाली है.
पुलिस ने गांजा बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा
एसएचओ ज्ञानेंद्र राणा की देख-रेख में हेड कॉन्स्टेबल अमरचंद, कॉन्स्टेबल अरविंद और लेडी कॉन्स्टेबल पूनम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्हें महिला के बारे में सूचना मिली जिसके बाद पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर महिला को रंगे हाथों पकड़ लिया. इसके बाद महिला पर एनडीपीएस एक्ट के तहत छावला थाने में मामला दर्ज किया गया.
पूछताछ में महिला ने पुलिस को बताया कि महेश नाम का एक व्यक्ति गुरुग्राम से प्रेरणा बस्ती आया करता था और उसकी दुकान पर आकर उसे गांजा बेचने का लालच देता था. महिला उसी व्यक्ति से पंडवाला मोड़ पर गांजा लेने के बाद बेच रही थी.
सप्लाई करने वाले व्यक्ति की तलाश
फिलहाल पुलिस ने महिला के पास से मिले ढाई किलो गांजे को जब्त कर लिया है और अब उस व्यक्ति की तलाश में जुट गई है जो हरियाणा के गुरुग्राम से आकर यहां गांजा की सप्लाई किया करता था, जिससे पुलिस उससे जुड़े अन्य गांजा तस्करों को भी अपनी गिरफ्त में ले सके.