नई दिल्ली: साउथ ईस्ट दिल्ली के गोविंदपुरी थाना पुलिस ने युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. बीते 17 सितंबर को युवक का शव उसके कमरे में मिला था. मृतक की पहचान 20 साल के कमलेश के तौर पर की गई थी.
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी 21 साल के सुमन को शक था कि उसकी रिश्ते में एक लड़की से कमलेश का संबंध है, कई बार सुमन ने कमलेश को फोन करते हुए पकड़ा था और बात नहीं करने की हिदायत दी थी. लेकिन कमलेश बाज नहीं आ रहा था. वह लड़की से बात करते रहता था. इसी बात से गुस्साए सुमन ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल कैंची बरामद कर ली गई है.
दक्षिणी पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त आरपी मीणा ने बताया कि बीते 17 सितंबर को कमलेश कंगर मोहल्ला, तुगलकाबाद गांव में किराए के कमरे में खून से लथपथ हालत में मिला था. पुलिस की टीम उसे पास के अस्पताल में लेकर पहुंची तो डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स मोर्चरी में भेजवाया. उसके बाद हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस मामले को सुलझाने में जुट गई. सुमन हत्या के बाद फरार नहीं हुआ था बल्कि उसी ने कमलेश की पहचान की थी और बताया था कि कमलेश के साथ ही कमरे में रहता था लेकिन जब उसकी हत्या हुई तो वो नहीं था.
सख्ती से पूछताछ में आरोपी ने कबूला जुर्म
डीसीपी ने बताया कि फरार नहीं होने से सुमन पर शक नहीं हुआ, लेकिन जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की छानबीन की गई तो पता चला कि वारदात के वक्त या उससे पहले कोई अनजान शख्स इलाके में नहीं दिखा. बाद में जब सुमन को हिरासत में लिया गया तो वह बार-बार इनकार करता रहा. जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसकी एक दूर की रिश्तेदार से संबंध था. वह बार बार उसे ऐसा करने से रोक रहा था.
कैंची से ताबड़तोड़ किया वार
17 सितंबर को इसी बात को लेकर दोनों में काफी कहासुनी भी हुई थी और फिर उसने कमलेश पर कैंची से ताबड़तोड़ वार कर दिया. जिसके बाद कमलेश को अस्पताल ले जाया गया था जहां उसकी मौत हो गई थी. इसी मामले में पुलिस ने कमलेश के रूममेट सुमन को गिरफ्तार कर इस मामले को सुलझाने का दावा किया है.