नई दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में हुए मर्डर केस में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस ने वारदात के बाद 24 घंटे के भीतर ये गिरफ्तारियां की है. आरोपियों की पहचान 20 वर्षीय आसिफ उर्फ डैनी, 21 वर्षीय रेहान, 19 वर्षीय कासिफ और 20 वर्षीय फिरोज खान उर्फ मौसमी के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से हत्या में प्रयोग दो चाकू भी बरामद कर लिए हैं.
गौरतलब हो कि वेलकम की मजदूर जनता कॉलोनी में 25 वर्षीय नूर हसन की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान पता चला कि इलाके में रहने वाले आसिफ, रेहान, कासिफ और फिरोज से उसकी दुश्मनी थी. पुलिस पूछताछ के लिए चारों के घर पहुंची तो सभी घर से गायब थे.
इसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान चारों ने नूर हसन की हत्या का जुर्म कबूल कर लिया है. पुलिस ने चारों के पास से हत्या में प्रयोग दोनों चाकू भी बरामद कर लिए. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि नूर हसन इलाके में उनकी तथाकथित साख को धूमिल कर रहा था.
आपसी रंजिश बनी हत्या की वजह
पुलिस ने बताया कि चारों ने मिलकर नूर हसन को सबक सिखाने के लिए हत्या की योजना बनाई. आसिफ और कासिफ ने दो चाकुओं का इंतजाम किया. इसके बाद शुक्रवार रात चारों ने नूर हसन को आपसी समझौते के लिए बुलाया और चारों ने मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया. वारदात के बाद चारों वहां से फरार हो गए थे.