नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए राजधानी में जगह-जगह रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाए जा रहे हैं. इसके लिए दिल्ली पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है. ताकि लोग अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टेस्ट करवाएं. दिल्ली पुलिस की तरफ से दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में लाउडस्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट करवाई जा रही है.
दक्षिणी दिल्ली के भी अलग-अलग इलाकों में लाउडस्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट की जा रही है कि आप मास्क पहनकर ही अपने घर से बाहर निकलें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही अगर किसी व्यक्ति को खांसी जुकाम, बुखार या कोरोना के लक्षण हैं, तो वह फौरन अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराए, जो कि बिल्कुल निशुल्क है. दिल्ली सरकार की ओर से कराए जा रहे रैपिड एंटीजन टेस्ट निशुल्क हैं. लोगों को अलग-अलग इलाकों में ये टेस्ट कराए जाने की सुविधा दी जा रही है.
राजधानी में लगातार बढ़ते मामलों के बीच लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. ताकि लोग इस बीमारी से डरें नहीं बल्कि सभी सावधानियां बरतते हुए इससे लड़ें. साथ ही लोग बिना डर के अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोरोना की जांच कराएं और इस महामारी को फैलने से रोकें. इसीलिए दिल्ली पुलिस की तरफ से यह जागरूकता लोगों में फैलाई जा रही है.