नई दिल्ली : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली के मंगोलपुरी स्थित संजय गांधी अस्पताल में वृक्षारोपण किया गया. खुद अस्पताल के एम.एस ने वृक्षारोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण हेतु संदेश दिया. इस मौके पर अस्पताल के मेडिकल सुप्रीटेंडेंट डॉ. एस.के अरोड़ा ने लोगों के बीच एक संदेश पहुंचाने का काम किया.
डॉ. एस.के अरोड़ा ने कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है, जिसमें प्रत्येक नागरिकों की भागीदारी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज के दिन का एक विशेष महत्व है, इसलिए इस दिन वृक्षारोपण कर इसके देखभाल की जिम्मेदारी का भी प्रण लिया. यह एक दिन के लिए नहीं होनी चाहिए, बल्कि जब मौका मिले तो पर्यावरण की सुरक्षा हेतु आगे बढ़कर आना चाहिए, ताकि आस पास के वातावरण को बेहतर रखा जा सके. इस तरह के कार्यक्रम आगे भी समय-समय पर आयोजित किए जाएंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक किया जा सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप