नई दिल्ली : नंगली विहार, जय विहार सहित कई कॉलोनियों को जोड़ने वाली एच ब्लॉक की सड़क की हालत काफी समय से जर्जर बनी हुई है. इनमें बने कीचड़ राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन चुके हैं.
नंगली विहार एक्सटेंशन कॉलोनी में कीचड़युक्त इस टूटी सड़क को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां से गुजरने वाली छोटी या बड़ी सभी गाड़ियां को कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता होगा, लेकिन इस रास्ते से जाने वाले लोग इस जर्जर रास्तों से जाने को मजबूर हैं, क्योंकि ये रास्ता नंगली विहार, जय विहार सहित कई अन्य कॉलोनियों को जोड़ने वाली इकलौती सड़क है.
कई बार तो इन कीचड़ों की वजह से बाइक सवार और पैदल राहगीर फिसल कर गिर भी चुके हैं. सालों से इस समस्या को झेल रहे यहां के लोगों ने कई बार इस समस्या को लेकर स्थानीय निगम पार्षद तक अपनी शिकायत पहुंचाई पर अब तक उन्होंने इसकी सुध नहीं ली. लोगों की सरकार और स्थानीय प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द उनकी परेशानियों को देखते हुए इसे ठीक कराया जाए, जिससे कि यहां के लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप