नई दिल्ली : राजधानी में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद दिल्ली सरकार द्वारा प्रदूषण की रोकथाम के लिए कई नियम कानून बनाए जा रहे हैं. हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा 'रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ' तमाम मुहिम की भी शुरूआत की गई थी, लेकिन प्रदूषण में कोई गिरावट नहीं हुई है.
प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में जलन होती है और कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में लाजपत नगर स्थित आंख हॉस्पिटल के डॉक्टर राहिल चौधरी बताते हैं कि मौसम बदलने के साथ लोगों की आंखों में तमाम दिक्कतें आने लगती है, तो वहीं दिल्ली में भी जैसे-जैसे मौसम बदल रहा है, वैसे-वैसे प्रदूषण भी लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसे में डॉक्टर की सलाह है कि लोगों को समय-समय पर अपनी आंखों की जांच करवाते रहना चाहिए. बिना डॉक्टर की सलाह के कोई दवाई अपनी आंखों में ना डालें.
डॉ. राहुल चौधरी बताते हैं कि कोरोना काल में अपने आंखों का विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि आंखों से भी कोरोना वायरस फैल रहा है. इस समय हमारे सामने 2 चुनौती है, एक तो करोना से बचना है, तो वहीं दूसरी चुनौती प्रदूषण है. ऐसे में अपनी आंखों का बचाव करना जरूरी है.