नई दिल्ली: नार्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके में भड़की हिंसा पर पुलिस ने काबू तो पा लिया है. लेकिन स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है. ईटीवी भारत ने यहां के स्थानीय लोगों से बात की और उनसे जाना कि आखिर शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है प्रदर्शन हिंसक कैसे हो गया.
इसलिए हुई पत्थरबाजी
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान लोगों ने बताया कि CAA और एनआरसी बिल के विरोध में स्थानीय लोगों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था. लेकिन अचानक पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किया जाने लगा. जिसके बाद भगदड़ की स्थिति मच गई और लोगों द्वारा भी पत्थरबाजी की जाने लगी. हमारे कई साथी घायल हैं, जिन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. लोगों का यह भी कहना है कि जब तक CAA और एनआरसी बिल वापस नहीं लिया जाता. तब तक हमारा यह प्रदर्शन चलता रहेगा.