नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना वायरस लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में सरकार कोरोना पेशेंट के आसपास रहने वाले लोगों को सुरक्षित रखने के लिए कंटेनमेंट जोन बनाकर उन्हें अपनी सोसाइटी से बाहर निकलने नहीं दे रही है. जिसके कारण उन्हें कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
वहीं द्वारका जिले के रत्नाकर अपार्टमेंट को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद वहां के लोगों ने प्रशासन द्वारा लिए गए इस फैसले की तारीफ की है. जब ईटीवी भारत की टीम ने सोसाइटी के लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि सरकार के इस फैसले से वह लोग कितने सहमत हैं और वह लोग किस तरह अपनी सोसाइटी के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मी और सोसाइटी के कोरोना पेशेंट की मदद कर रहे हैं.
'कोरोना पेशेंट की हर तरह से कर रहे हैं मदद'
सोसाइटी के प्रेसिडेंट राजेश नेगी ने बताया कि जैसे ही उनकी सोसाइटी में कोरोना का पेशेंट पाया गया, जिला प्रशासन द्वारा तुरंत उनकी सोसाइटी को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया. जिसके बाद वे लोग उस कोरोना पेशेंट की हर तरह से मदद कर उनका सहयोग कर रहे हैं. वहीं सोसाइटी की वाइस प्रेसिडेंट पूनम गहलोत का कहना है कि जिला प्रशासन के इस फैसले से खुश हैं क्योंकि जिला प्रशासन ने उनकी सोसाइटी के लोगों की सुरक्षा के लिए सोसाइटी को कंटेनमेंट जोन की कैटेगरी में रखने का निर्णय लिया है.
लोगों द्वारा किया जा रहा है सुरक्षाकर्मियों का सहयोग
वहीं सोसाइटी के सेक्रेटरी सीमा यादव ने बताया कि वह सोसाइटी वालों की तरफ से सोसाइटी के बाहर खड़े सुरक्षाकर्मी जैसे कि पुलिस, सीआरपीएफ, सिविल डिफेंस के जवानों का पूरा-पूरा सहयोग किया जा रहा है और उनके द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का भी पालन किया जा रहा है.