नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. ऐसे में दिल्ली सरकार ने शुक्रवार रात 10 बजे से वीकेंड कर्फ्यू लागू कर दिया है, जो आगामी सोमवार सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. इस बीच दिल्ली में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सारी सुविधाएं बंद है. दिल्ली के कई इलाकों की सड़कों पर और गलियों में सन्नाटा पसरा रहा. लेकिन किराड़ी की सड़कों और गलियों में लोगों की आवाजाही बराबर होती रही.
रेहड़ी पर सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
कर्फ्यू के दौरान पुलिस बार-बार लोगों को समझाती रही कि जरूरत हो तो ही बाहर निकलें. अन्यथा बाहर न निकलें. सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्लीवासियों से अपील कि वीकेंड कर्फ्यू पूरी तरह से पालन करें, लेकिन लोग वीकेंड कर्फ्यू का सख्ती से पालन नहीं कर रहे हैं. कर्फ्यू के दौरान अगर-नगर इलाके में लोगों ने सब्जी की रेहड़ी पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां जमकर उड़ाई गई.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना मामलों का नया रिकॉर्ड, 24 हजार से ज्यादा केस और 167 की मौत
सरकार को सख्ती बरतने की जरूरत
वहीं शारदा एनक्लेव स्थित बाबा विद्यापति मार्ग पर सुबह से रात तक लोग रोड पर घूमते नजर आए. यहां के स्थानीय लोगों ने सरकार से मांग की है कि सब्जी की रेहड़ी लगा रहे दुकानदार को भी ई-पास अनिवार्य करें. परचून की दुकान खोलने वालों को भी बिना ई-पास के दुकान न खोलने दें. ऐसे लोगों की वजह से ही सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ रही है. सरकार को नियमों में सख्ती बरतने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें : हरिद्वार कुंभ से लौटने पर 14 दिन रहना होगा होम क्वारंटीन
स्थानीय निवासी रामकेश ने कहा दिल्ली पुलिस को सख्ती बरतते कर्फ्यू का पालन करवाना चाहिए गली में व सड़कों पर लोग झुंड बनाकर घूम रहे हैं. बिना मास्क के लोग सड़कों पर नजर आ रहे हैं. वहीं इरशाद उर्फ पप्पू ने कहा सरकार को सब्जी बेचने वालों को ईपास के बिना सब्जी बेचने की इजाजत न दें. परचून की दुकान वालों को भी बिना ई-पास के सामान बेचने की इजाजत न दें. दिल्ली पुलिस को सड़कों से ज्यादा कालोनियों में परचून की दुकान और सब्जी वालों पर ध्यान देने की जरूरत है.