नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जैतपुर में सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं ने राहगीरों समेत स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. इससे लोगों का सड़क पर निकलना दूभर हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन पशुओं का आतंक सुबह के समय और बढ़ जाता है.
एमसीडी की लापरवाही
स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि एमसीडी की लापरवाही से आवारा पशुओं की तादाद और ज्यादा बढ़ रही है. निगम को चाहिए कि इन पशुओं को कब्जे में लें या फिर इन्हें सड़क पर छोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें.
साथ ही लोगों का कहना है कि आवारा पशुओं की वजह से सड़क पर हादसे का डर भी बना रहता है.