नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में नजफगढ़ रोड पर कूड़े के ढेर से राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. इस वजह से आए दिन उत्तम नगर में नजफगढ़ रोड पर जाम की समस्या बनी रहती है और इस कूड़े की वजह से यहां पर आवारा पशुओं का जमावड़ा भी लगा रहता है. वहीं कई बार शिकायतों के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हो रहा है.
नहीं बनाया जा रहा है कूड़ा घर
बता दें कि इस उत्तम नगर में नजफगढ़ रोड पर पिछले कई दिनों से कूडे़ के ढेर की समस्या बनी हुई है. वहीं इलाके के लोगों का कहना है कि हमने यहां के विधायक और निगम पार्षद से इसको लकर कई बार शिकायत भी की है कि यहां से कूड़ा हटवा दिया जाए और उत्तम नगर विधानसभा में कूड़ेदान का निर्माण करवाया जाए. लेकिन उनकी सभी बातों को सुनकर अनसुना कर दिया जाता है. जिससे यहां पर कूड़े की समस्या बनी हुई है.
'आवारा पशुओं को लग जाती है चोट'
उत्तम नगर में नजफगढ़ रोड पर इस कूड़े की वजह से आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, जिससे जाम की समस्या भी बनी रहती है. साथ ही कई बार आवारा पशुओं को बड़ी गाड़ियां टक्कर भी मार कर चली जाती हैं, जिससे घायल आवारा पशु बीच सड़क पर ही दम तोड़ देते हैं.
दो कदम की दूरी पर है विधायक का दफ्तर
वहीं लोगों का कहना है कि सबसे बड़ी बात यह है कि इस कूड़े के ढेर के पास से महज चंद कदमों की दूरी पर ही उत्तम नगर विधायक नरेश बालियान का दफ्तर है. लेकिन उसके बावजूद भी यहां नजफगढ़ रोड पर कूड़े की समस्या हमेशा बनी रहती है. जिसका समाधान नहीं हो पा रहा है.