ETV Bharat / city

महरौली: मीटर नहीं लगने से वेद अपार्टमेंट के लोग नाराज, बिजली विभाग नहीं ले रहा सुध - बिजली विभाग

महरौली वेद अपार्टमेंट में 2016 से करीब 50 परिवार रहते हैं लेकिन इस अपार्टमेंट में अभी तक बिजली का मीटर नहीं लगा है. इस फ्लैट में रहने वाले लोग पिछले पांच साल से बिजली विभाग से शिकायत कर रहे हैं और मीटर लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन बिजली विभाग सुध लेने को तैयार नहीं है.

mehroli meter bses
मीटर नहीं लगने से लोग नाराज
author img

By

Published : Aug 20, 2021, 11:58 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के महरौली विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसी जगह है जहां पर अभी तक लोगों के घरों में बिजली के मीटर तक नहीं लगे हैं. हम वेद अपार्टमेंट वार्ड नंबर-2 की बात कर रहे हैं जहां पांच साल बिजली विभाग के चक्कर काटने के बाद उनके यहां मीटर नहीं लगाया गया. 50 फ्लैट की स्ट्रेंथ वाले इस बिल्डिंग में सिर्फ एक मीटर से ही 50 परिवारों को काम चलाना पड़ रहा है.

बता दें कि आज काफी संख्या में महिलाओं ने इकट्ठा होकर BSES के खिलाफ नारेबाजी की. महिलाओं का आरोप है कि यहां कभी भी किसी भी वक्त हादसा हो सकता है क्योंकि सिर्फ 1 मीटर से ही सारी बिल्डिंग को लाइट दी जा रही है. महिलाओं की शिकायत है कि हम पिछले पांच साल से हमारे घर में अलग-अलग मीटर लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

महरौली के वेद अपार्टमेंट में मीटर नहीं लगने से लोग नाराज.

ये भी पढ़ें: कस्टम विभाग ने जब्त किया तीन करोड़ का सोना, दो गिरफ्तार

BSES के खिलाफ नारेबाजी कर रही महिलाओं ने कहा कि हमने कई बार स्थानीय विधायक और बिजली विभाग के चक्कर भी लगाए. लेकिन कोई हमारी सुनवाई करने को तैयार नहीं है. महिलाओं ने बताया कि एक तो हम 10 से 12 यूनिट बिजली का बिल दे रहे हैं उसके बाद भी हम पंखे के अलावा कुछ नहीं चला सकते. कूलर चलाने पर पूरी बिल्डिंग का एक ही मीटर होने के चलते लोड नहीं ले पाता और लाइट कट जाती है. महिलाओं ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि दिल्ली सरकार जिस तरह से दिल्ली में फ्री बिजली दे रही है वैसे हमें भी फ्री बिजली मिले. लेकिन जब तक मीटर नहीं लगेंगे हमारा कुछ नहीं हो सकता. उनका कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी कहते हैं 500 स्क्वायर फीट से आप की जगह ज्यादा है. इसलिए अलग से ट्रांसफार्मर लगेगा. लेकिन हमारे ट्रांसफार्मर घर के बाहर लगा हुआ है. लेकिन फिर भी हमें बिजली नहीं दी जा रही और महरौली में कई ऐसी कॉलोनियां और फ्लैट भी हैं जहां पर यह सब सुविधा दी जा रही है. लेकिन हमें नहीं पता हमारे साथ इस प्रकार व्यवहार क्यों हो रहा है.

ये भी पढ़ें: नॉर्थ एमसीडी: नई पशु एम्बुलेंस निगम के बेड़े में शामिल, आवारा पशुओं से मिलेगी निजात

फ्लैट में करीब 50 परिवार रहते हैं और उन्होंने इसे 2016 में खरीदा था. करीब 5 साल बीत जाने के बाद भी यहां अभी तक इनके घरों पर मीटर नहीं लगाए गए. इसे लापरवाही कहें या सिस्टम द्वारा नहीं सुनने की आदत क्योंकि यहां के लोग कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं. वह कहते हैं कि काम प्रोसेसिंग में है लेकिन 5 साल से लोग यहां दर-दर की ठोकर खाने के बाद भी अभी तक इनका मीटर नहीं रख पाया है. इनके घर के बाहर मीटर लगाए जाएं ताकि यह लोग भी चैन सुकून से रह सकें.

इनका कहना है कि एक या दो बल्ब ही जला पाते हैं. बच्चों की ऑनलाइन क्लास में चलती है मोबाइल भी ठीक से चार्ज नहीं हो पाते अगर ठीक से फ्रीज या कूलर चला दिया जाए तो एकदम फॉल्ट हो जाता है और लाइट चली जाती है. कई बार मीटर में भी आग लग चुकी है. 1 मीटर होने के बाद भी अलग-अलग घरों पर मीटर नहीं लगाए जा रहे फ्लैट में लोग काफी परेशान है और गर्मी में जीने को मजबूर हैं.

नई दिल्ली: राजधानी के महरौली विधानसभा क्षेत्र में एक ऐसी जगह है जहां पर अभी तक लोगों के घरों में बिजली के मीटर तक नहीं लगे हैं. हम वेद अपार्टमेंट वार्ड नंबर-2 की बात कर रहे हैं जहां पांच साल बिजली विभाग के चक्कर काटने के बाद उनके यहां मीटर नहीं लगाया गया. 50 फ्लैट की स्ट्रेंथ वाले इस बिल्डिंग में सिर्फ एक मीटर से ही 50 परिवारों को काम चलाना पड़ रहा है.

बता दें कि आज काफी संख्या में महिलाओं ने इकट्ठा होकर BSES के खिलाफ नारेबाजी की. महिलाओं का आरोप है कि यहां कभी भी किसी भी वक्त हादसा हो सकता है क्योंकि सिर्फ 1 मीटर से ही सारी बिल्डिंग को लाइट दी जा रही है. महिलाओं की शिकायत है कि हम पिछले पांच साल से हमारे घर में अलग-अलग मीटर लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

महरौली के वेद अपार्टमेंट में मीटर नहीं लगने से लोग नाराज.

ये भी पढ़ें: कस्टम विभाग ने जब्त किया तीन करोड़ का सोना, दो गिरफ्तार

BSES के खिलाफ नारेबाजी कर रही महिलाओं ने कहा कि हमने कई बार स्थानीय विधायक और बिजली विभाग के चक्कर भी लगाए. लेकिन कोई हमारी सुनवाई करने को तैयार नहीं है. महिलाओं ने बताया कि एक तो हम 10 से 12 यूनिट बिजली का बिल दे रहे हैं उसके बाद भी हम पंखे के अलावा कुछ नहीं चला सकते. कूलर चलाने पर पूरी बिल्डिंग का एक ही मीटर होने के चलते लोड नहीं ले पाता और लाइट कट जाती है. महिलाओं ने दिल्ली सरकार से मांग की है कि दिल्ली सरकार जिस तरह से दिल्ली में फ्री बिजली दे रही है वैसे हमें भी फ्री बिजली मिले. लेकिन जब तक मीटर नहीं लगेंगे हमारा कुछ नहीं हो सकता. उनका कहना है कि बिजली विभाग के अधिकारी कहते हैं 500 स्क्वायर फीट से आप की जगह ज्यादा है. इसलिए अलग से ट्रांसफार्मर लगेगा. लेकिन हमारे ट्रांसफार्मर घर के बाहर लगा हुआ है. लेकिन फिर भी हमें बिजली नहीं दी जा रही और महरौली में कई ऐसी कॉलोनियां और फ्लैट भी हैं जहां पर यह सब सुविधा दी जा रही है. लेकिन हमें नहीं पता हमारे साथ इस प्रकार व्यवहार क्यों हो रहा है.

ये भी पढ़ें: नॉर्थ एमसीडी: नई पशु एम्बुलेंस निगम के बेड़े में शामिल, आवारा पशुओं से मिलेगी निजात

फ्लैट में करीब 50 परिवार रहते हैं और उन्होंने इसे 2016 में खरीदा था. करीब 5 साल बीत जाने के बाद भी यहां अभी तक इनके घरों पर मीटर नहीं लगाए गए. इसे लापरवाही कहें या सिस्टम द्वारा नहीं सुनने की आदत क्योंकि यहां के लोग कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं. वह कहते हैं कि काम प्रोसेसिंग में है लेकिन 5 साल से लोग यहां दर-दर की ठोकर खाने के बाद भी अभी तक इनका मीटर नहीं रख पाया है. इनके घर के बाहर मीटर लगाए जाएं ताकि यह लोग भी चैन सुकून से रह सकें.

इनका कहना है कि एक या दो बल्ब ही जला पाते हैं. बच्चों की ऑनलाइन क्लास में चलती है मोबाइल भी ठीक से चार्ज नहीं हो पाते अगर ठीक से फ्रीज या कूलर चला दिया जाए तो एकदम फॉल्ट हो जाता है और लाइट चली जाती है. कई बार मीटर में भी आग लग चुकी है. 1 मीटर होने के बाद भी अलग-अलग घरों पर मीटर नहीं लगाए जा रहे फ्लैट में लोग काफी परेशान है और गर्मी में जीने को मजबूर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.