ETV Bharat / city

दिल्ली विश्वविद्यालय ने की ऑफलाइन परीक्षा की शुरुआत, 97 फ़ीसदी छात्रों ने दी परीक्षा - डीयू में शुरू हुई पेन पेपर बोर्ड में परीक्षा

दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रशासन ने ऑफलाइन परीक्षा आयोजित कर दिया है. आज 97 फ़ीसदी से अधिक छात्रों ने पेन-पेपर मोड में आयोजित परीक्षा में भाग लिया.

दिल्ली विश्वविद्यालय ने की ऑफलाइन परीक्षा की शुरुआत, 97 फ़ीसदी छात्रों ने दी परीक्षा
दिल्ली विश्वविद्यालय ने की ऑफलाइन परीक्षा की शुरुआत, 97 फ़ीसदी छात्रों ने दी परीक्षा
author img

By

Published : May 11, 2022, 10:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में दो वर्ष के अंतराल के बाद आज से ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं डीयू डीन एग्जामिनेशन, प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि सुबह के सत्र में छात्रों की हाजिरी 97 फ़ीसदी से अधिक रही. बतादें कि पेन पेपर-मोड में परीक्षा को लेकर छात्र विरोध कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि जब आधी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो पेन पेपर मोड में परीक्षा आयोजित करना ठीक नहीं होगा.

डीयू डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि सुबह के सत्र में पंजीकृत कुल 45,435 छात्रों में से 44,311 छात्रों ने परीक्षा दी है. इस दौरान उन्होंने परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि दो वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित पेन पेपर मोड में परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की गई है. बता दें कि सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों की परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जा रही है.

दिल्ली विश्वविद्यालय ने की ऑफलाइन परीक्षा की शुरुआत, 97 फ़ीसदी छात्रों ने दी परीक्षा
दिल्ली विश्वविद्यालय ने की ऑफलाइन परीक्षा की शुरुआत, 97 फ़ीसदी छात्रों ने दी परीक्षा
जब विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा पेन पेपर मोड के जरिए परीक्षा आयोजित करने को लेकर सर्कुलर जारी किया गया था. उस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने पेन पेपर मोड में परीक्षा आयोजित करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं जब आज 97 फ़ीसदी से अधिक छात्रों ने पेन पेपर मोड के जरिए आयोजित परीक्षा में भाग लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली है. बता दें कि यह परीक्षा जून मध्य तक आयोजित की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में दो वर्ष के अंतराल के बाद आज से ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं डीयू डीन एग्जामिनेशन, प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि सुबह के सत्र में छात्रों की हाजिरी 97 फ़ीसदी से अधिक रही. बतादें कि पेन पेपर-मोड में परीक्षा को लेकर छात्र विरोध कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि जब आधी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो पेन पेपर मोड में परीक्षा आयोजित करना ठीक नहीं होगा.

डीयू डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि सुबह के सत्र में पंजीकृत कुल 45,435 छात्रों में से 44,311 छात्रों ने परीक्षा दी है. इस दौरान उन्होंने परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि दो वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित पेन पेपर मोड में परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की गई है. बता दें कि सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों की परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जा रही है.

दिल्ली विश्वविद्यालय ने की ऑफलाइन परीक्षा की शुरुआत, 97 फ़ीसदी छात्रों ने दी परीक्षा
दिल्ली विश्वविद्यालय ने की ऑफलाइन परीक्षा की शुरुआत, 97 फ़ीसदी छात्रों ने दी परीक्षा
जब विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा पेन पेपर मोड के जरिए परीक्षा आयोजित करने को लेकर सर्कुलर जारी किया गया था. उस दौरान बड़ी संख्या में छात्रों ने पेन पेपर मोड में परीक्षा आयोजित करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था. वहीं जब आज 97 फ़ीसदी से अधिक छात्रों ने पेन पेपर मोड के जरिए आयोजित परीक्षा में भाग लिया है. विश्वविद्यालय प्रशासन ने राहत की सांस ली है. बता दें कि यह परीक्षा जून मध्य तक आयोजित की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.