नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में दो वर्ष के अंतराल के बाद आज से ऑफलाइन यानी पेन-पेपर मोड में परीक्षा शुरू हो गई है. वहीं डीयू डीन एग्जामिनेशन, प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि सुबह के सत्र में छात्रों की हाजिरी 97 फ़ीसदी से अधिक रही. बतादें कि पेन पेपर-मोड में परीक्षा को लेकर छात्र विरोध कर रहे थे. छात्रों का कहना था कि जब आधी पढ़ाई ऑनलाइन हुई है तो पेन पेपर मोड में परीक्षा आयोजित करना ठीक नहीं होगा.
डीयू डीन एग्जामिनेशन प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि सुबह के सत्र में पंजीकृत कुल 45,435 छात्रों में से 44,311 छात्रों ने परीक्षा दी है. इस दौरान उन्होंने परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि दो वर्ष के अंतराल के बाद आयोजित पेन पेपर मोड में परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की गई है. बता दें कि सेकंड और थर्ड ईयर के छात्रों की परीक्षा आयोजित की जा रही है. यह परीक्षा दो सत्र में आयोजित की जा रही है.
![दिल्ली विश्वविद्यालय ने की ऑफलाइन परीक्षा की शुरुआत, 97 फ़ीसदी छात्रों ने दी परीक्षा](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ndl-01-du-vis-7201753_11052022193819_1105f_1652278099_493.jpg)
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप