नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने जैश-ए-मोहम्मद के गिरफ्तार दो संदिग्धों को पांच दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था. दोनों को पिछले 16 नवंबर को सराय काले खां के पास मिलेनियम पार्क के पास से गिरफ्तार किया गया था.
तीसरे सहयोगी की है तलाश
दोनों को पेश करने के बाद दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि दोनों संदिग्धों के फोन डाटा का परीक्षण किया जा रहा है, ताकि उनके तीसरे सहयोगी का पता लगाया जा सके. उनका तीसरा सहयोगी भी दिल्ली में ही मौजूद है. उसके बाद कोर्ट ने दोनों को पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजने का आदेश दिया.
दिल्ली में हमले की बना रहे थे योजना
गिरफ्तार संदिग्धों में से एक का नाम लतीफ मीर और दूसरे का नाम मोहम्मद अशरफ खटाना है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक दोनों दिल्ली में हमले की योजना बना रहे थे. हमले के बाद दोनों पाकिस्तान भागने की तैयारी में थे.
लतीफ बारामूला के डोरु गांव का निवासी है, जबकि अशरफ कुपवाड़ा जिले के हाट मुल्ला गांव का रहनेवाला है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा और करन सेक्टर से कई बार सीमा पार करने की कोशिश की थी.. लेकिन एलओसी पर कड़ी सुरक्षा की वजह से सफल नहीं हो पाए थे.