नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने टेरर फंडिंग के मामले में जेल में बंद शब्बीर अहमद शाह की तिहाड़ जेल में अपने लिए अलग सेल देने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई की. कोर्ट ने मामले में तिहाड़ जेल को नोटिस जारी किया है. शब्बीर शाह ने अपनी याचिका में कहा है कि वर्तमान में तिहाड़ जेल में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण से उनके जीवन को खतरा है.
शब्बीर शाह ने अपने वकील एमएस खान के जरिये याचिका दायर की है. शब्बीर शाह फिलहाल तिहाड़ जेल में दो मामलों में जेल में बंद है. एक मामला टेरर फंडिंग का है और दूसरा मनी लाउंड्रिंग का है. शब्बीर शाह के खिलाफ 2005 के मनी लाउंड्रिंग के केस में 2007 में केस दर्ज किया गया था. शब्बीर शाह को 25 जुलाई 2017 को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
जून 2019 में गिरफ्तार किया गया था
आगे की जांच के बाद एनआईए ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एनआईए ने जून 2019 में शब्बीर शाह को गिरफ्तार किया था. एनआईए ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया था उनमें यासिन मलिक, आसिया अंद्राबी, मशरत आलम, इंजीनियर राशिद और शब्बीर अहमद शाह शामिल हैं. इन पर लोगों को प्रदर्शन करने के लिए उकसाने, पत्थरबाजी और आतंकी हमलों के लिए टेरर फंडिंग में एक-दूसरे की मदद करने और प्रशासन के खिलाफ लोगों को भड़काने का आऱोप है.