नई दिल्लीः एमसीडी चुनाव को लेकर राजनीतिक जाेड़ घटाव शुरू (Preparation for MCD elections in Delhi) हो गया है. सभी पार्टियों ने आंकलन करना शुरू कर दिया है. दिल्ली में तीनों प्रमुख पार्टियां भाजपा(Delhi BJP), आप (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस (Delhi Congress) काे एमसीडी चुनाव में मैदान मारने की उम्मीद है. हालांकि नगर निगम की बागडोर काैन संभालेगा इसका फैसला दिल्ली की जनता के मत से ही होगा. एमसीडी चुनाव की तैयारी सभी पार्टियां एक दूसरे की कमियां गिनाने में लगी हैं.
दिल्ली में नगर निगम चुनाव की तारीख की अभी घाेषणा नहीं हुई है, लेकिन सियासी खींचतान शुरू हाे गयी है. सभी पार्टियां लाेगाें तक अपनी बात पहुंचाने में लगी है. कांग्रेस और बीजेपी के बाद अब आम आदमी पार्टी की तरफ से बूथ संवाद की शुरुआत कर दी गई है, जो 10 मार्च तक चलेगी. इस बार एमसीडी चुनाव में बिहार की प्रमुख पार्टी जनता दल यूनाइटेड भी सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी कर रही है. जेडीयू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय ने हाल ही में बताया कि दिल्ली नगर निगम चुनावों की सभी 272 सीटों पर जेडीयू चुनाव लड़ेगी. वहीं ओवैसी की पार्टी AIMIM भी ताल ठाेक रही है.
इसे भी पढ़ेंः पूर्णिमा सेठी मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल के बेसमेंट में भरा पानी, करोड़ों के घोटाले का आरोप
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार का कहना है कि पार्टी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारी के लिए फॉर्म भरने को कहा है. चौधरी का दावा है कि एमसीडी चुनाव से पहले अब बीजेपी ने भी आम आदमी पार्टी के रास्ते पर चलना शुरू कर दिया है. बीजेपी निगम चुनावों पर ध्यान केन्द्रित करते हुए तीनों निगमों में 1700 अस्थाई कर्मचारियां को नियमित करने की घोषणा है, जबकि पिछले 15 वर्षों में निगमों में कार्यरत हजारों सफाई कर्मचारी अपना वेतन समय पर लेने की मांग को लेकर दर्जनों बार हड़ताल पर जा चुके हैं.
इसे भी पढ़ेंः जुबानी जंगः बीजेपी सांसद की चुनौती पर क्या बाेले आप विधायक, जानिये
सभी पार्टियों ने अपने नारे भी तैयार कर लिए हैं. एमसीडी चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी एमसीडी में केजरीवाल है के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रही है. वहीं बीजेपी ने ‘दिल्ली बोले फिर एक बार एमसीडी में बीजेपी की सरकार’ का नारा तैयार किया. कांग्रेस ने 'निगम उपचुनाव में दिल जीता, एमसीडी में दिल्ली जीतेंगे, का नारा देने की तैयारी की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप