नई दिल्ली : अब तक तो आपने मेट्रो के पिलर पर राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों के पोस्टर ही देखे होंगे और अभी कुछ दिन पहले तक तो अधिकतर इलाकों के मेट्रो पिलर के हाल ऐसे हो गए थे कि आधा हिस्सा पिलर का नजर ही नहीं आ रहा था, लेकिन वेस्ट दिल्ली के कुछ इलाकों में मेट्रो के पिलर की यह बदसूरती अब खूबसूरती में बदल गई है.
इन मेट्रो पिलर पर तरह-तरह की पेंटिंग बनाई जा रही हैं और इन पेंटिंग्स को बनाने का काम साउथ एमसीडी की ओर से किया जा रहा है. आप खुद देख सकते हैं कि मुख्य नजफगढ़ रोड पर तिलक नगर इलाके में मेट्रो पिलर को किस तरह खूबसूरत रंग दिया जा रहा है. इतना ही नहीं इन खंभों पर बनी पेंटिंग भी बेहद खास है.
पहली पेंटिंग्स में श्रीराम की बेहद ही प्यारी तस्वीर बनाई गई है, जिस पर यहां से गुजरने वालों की नजर बरबस ही चली जाती है और यह देखने में भी बेहद सुकून देता है. इतना ही नहीं कुछ पिलर्स पर हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक से जुड़ी पेंटिंग भी बनाई गई है और तो और धार्मिक सौहार्द की मिसाल पेश करता यह पेंटिंग तरह-तरह के त्योहारों को भी दर्शा रहा है.
इसके अलावा और भी अन्य तरह की पेंटिंग्स बनाएं जाने की बात सामने आई है. साउथ एमसीडी के पूर्व महापौर और वर्तमान में बीजेपी से पार्षद ने नरेंद्र चावला का कहना है कि आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर साउथ एमसीडी अपने इलाकों में स्वच्छता और खूबसूरती को बढ़ाने के बेहतर प्रयास लगातार कर रही है.
इसके तहत इन मेट्रो पिलर्स पर तरह-तरह की पेंटिंग्स बनाई जा रही है, ताकि यहां से गुजरने वालों और रेड लाइट पर रुकने वाले लोगों को इसे देखकर सुकून मिले उनका यह भी दावा है. साउथ एमसीडी की कोशिश है कि इस सीजन में नहीं तो फिर अगले सेशन में अपने पूरे इलाके में इस तरह के प्रयास करेगी.